Electronics GK Quiz - 917


बांये हाथ के नियम में अंगूठा प्रदर्शित करता है ?
  
    (A) धारा को
    (B) चुंबकीय क्षेत्र को
    (C) वोल्टता को
    (D) चालक पर लगने वाले बल को

(D) चालक पर लगने वाले बल को

भवन के पास अर्थिंग की जाती है ?
  
    (A) भवन की छत पर
    (B) कोने से दस मीटर दूर
    (C) कोने से दो मीटर दूर
    (D) उपर्युक्त सभी

(C) कोने से दो मीटर दूर

अर्थ के प्रतिरोध को प्रभावित करने वाले तथ्य हैं ?
  
    (A) इलेक्ट्रॉड की गहराई
    (B) मिट्टी का तापमान
    (C) पृथ्वी की मिट्टी की स्थिति
    (D) उपर्युक्त सभी

(D) उपर्युक्त सभी

नयी वायरिंग को टैस्ट करने के तरीके हैं ?
  

    (A) चालकों का अर्थ टैस्ट
    (B) ओपन सर्किट टैस्ट
    (C) शॉर्ट सर्किट टेस्ट
    (D) उपर्यक्त सभी

(D) उपर्यक्त सभी

चुम्बकीय तीव्रता तथा चुंबकीय बल के अनुपात को कहते हैं ?
  
    (A) आपेक्षित चुंबकशीलता
    (B) चुम्ब्कीय प्रवृत्ति
    (C) फलक्स घनत्व
    (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) चुम्ब्कीय प्रवृत्ति

लाईट परिपथ के लिए MCB काम में लेंगे ?
  
    (A) हरे रंग की नॉब वाली
    (B) लाल रंग की नॉब वाली
    (C) नीले रंग की नॉब वाली
    (D) काले रंग की नॉब वाली

(A) हरे रंग की नॉब वाली

टंगस्टन का प्रतिरोध तापमान के बढ़ने से ?
  
    (A) घटता है
    (B) बढ़ता है
    (C) कोई परिवर्तन नहीं होता है
    (D) ये सभी

(B) बढ़ता है

सोल्डर तार बनाया जाता है ?
  
    (A) लैंड व टिन का
    (B) जिंक व तांबे का
    (C) तांबे व लैड का
    (D) इनमें से कोई नहीं

(A) लैंड व टिन का

कैपेसीटर शक्ति गुणांक बढ़ाने के लिए लगाये जाते हैं ?
  
    (A) सप्लाई के समानांतर में
    (B) सप्लाई के प्रतिरोध डालकर
    (C) सप्लाई के सीरीज में
    (D) इनमें से कोई नहीं

(A) सप्लाई के समानांतर में

छतों में फैन बॉक्स लगाए जाते हैं ?
  
    (A) केसिंग - केपिंग वायरिंग में
    (B) क्लीट वायरिंग में
    (C) कंड्यूट वायरिंग में
    (D) वायरिंग में

(C) कंड्यूट वायरिंग में


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments