Electronics GK Quiz - 915


जो ट्रांसफॉर्मर अधिक वोल्टेज को कम वोल्टेज कर देते हैं ?
  
    (A) स्टेप डाउन
    (B) स्टेप अप
    (C) A एवं B दोनों
    (D) इनमें से कोई नहीं

(B) स्टेप अप

सिलिका जैल का प्रयोग किया जाता है ?
  
    (A) नमी सोखने हेतु
    (B) तेल ठंडा करने हेतु
    (C) ट्रांसफॉर्मर की वोल्टेज नियंत्रित करने हेतु
    (D) उपर्युक्त सभी

(A) नमी सोखने हेतु

सिन्क्रोनस मोटर पर लोड बढ़ाने पर आघूर्ण कोण ?
  
    (A) बढ़ता है
    (B) घटता है
    (C) अपरिवर्तित रहता है
    (D) इनमें से कोई नहीं

(A) बढ़ता है

ट्रांसफार्मर में कंजरवेटर का कार्य ?
  

    (A) शक्ति गुणक सुधारना
    (B) नमी को रोकना
    (C) तेल में वायु के प्रवेश को रोकना
    (D) तेल के प्रसार एवं संकुचन को समायोजित करना

(D) तेल के प्रसार एवं संकुचन को समायोजित करना

ऑल्टरनेटर में रोटर की गति ?
  
    (A) उत्तेजक धुर्वों की संख्या पर निर्भर करती है
    (B) तुल्यकाली होती है
    (C) लोड धारा पर निर्भर करती है
    (D) उपर्युक्त सभी

(B) तुल्यकाली होती है

यदि आर्मेचर धारा प्रेरित वि. वा. बल की कला में है तब आर्मेचर प्रतिक्रिया का प्रभाव होगा ?
  
    (A) चुंबकीय
    (B) विचुंबकीय
    (C) क्रॉस चुंबकन
    (D) इनमें से कोई नहीं

(C) क्रॉस चुंबकन

अधिकतर तीन फेज सप्लाई के कनेक्शन होते हैं ?
  
    (A) स्टार व डेल्टा में
    (B) श्रेणी और समानांतर क्रम में
    (C) डेल्टा या समानांतर में
    (D) श्रेणी व स्टार में

(A) स्टार व डेल्टा में

किसी साइकिल में करेंट या वोल्टेज के उच्चतम मान को कहते हैं ?
  
    (A) औसत मान
    (B) फ्रीक्वेंसी
    (C) आर. एम. एस. मान
    (D) एम्प्लीट्यूड

(D) एम्प्लीट्यूड

किस मोटर में आघूर्ण में समान वृद्धि पर आर्मेचर धारा में न्यूनतम वृद्धि होती है ?
  
    (A) श्रेणी मोटर
    (B) शंट मोटर
    (C) संचयी कम्पाउंड मोटर
    (D) उपर्युक्त सभी

(A) श्रेणी मोटर

बैटरी चार्ज हेतु जनरेटर प्रयोग में लिया जाता है ?
  
    (A) डिफ्रेंशियल कम्पाउंड जनरेटर
    (B) शंट जनरेटर
    (C) कम्यूलेटिव कम्पाउंड जनरेटर
    (D) सिरीज जनरेटर

(B) शंट जनरेटर


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments