Electronics GK Quiz - 906


सैकण्डरी विद्युत यंत्र होते हैं ?
  
    (A) डिपलैक्टिंग टार्क वाले
    (B) कन्ट्रोलिंग टार्क वाले
    (C) डैम्पिंग टार्क वाले
    (D) ये सभी

(D) ये सभी

सिलिका जैल में रखा जाता है ?
  
    (A) कन्जरवेटर में
    (B) ब्रीदर में
    (C) बकोल्ज रिले में
    (D) टैंक के अंदर

(B) ब्रीदर में

ट्रांसफॉर्मर में प्राथमिक एवं द्वितीयक कुण्डलियों का युग्मन होता है ?
  
    (A) विद्युतीय
    (B) यांत्रिक
    (C) चुंबकीय
    (D) ये सभी

(C) चुंबकीय

निम्न में से रोटर का बलाघूर्णा उच्चतम होगा ?
  

    (A) शेडेड ध्रुव मोटर
    (B) यूनिवर्सल मोटर
    (C) कैपेसिटर मोटर
    (D) उपयुर्क्त सभी का समान होगा

(C) कैपेसिटर मोटर

छोटी आकृति का परन्तु अधिक क्षमता का कैपेसिटर होता है ?
  
    (A) माइका कैपेसिटर
    (B) पेपर कैपेसिटर
    (C) सिरासिक कैपेसिटर
    (D) इलेक्ट्रोलाइटिक कैपेसिटर

(A) माइका कैपेसिटर

कैपेसिटरों को सिरीज में जोड़ने पर क्षमता ?
  
    (A) न बढ़ती है न घटती है
    (B) बढ़ती है
    (C) घटती है
    (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(B) बढ़ती है

छोटी आकृति का परन्तु अधिक क्षमता का कैपेसिटर होता है ?
  
    (A) माइका कैपेसिटर
    (B) इलेक्ट्रोलाइटिक कैपेसिटर
    (C) सिरासिक कैपेसिटर
    (D) पेपर कपैसिटर

(A) माइका कैपेसिटर

चालकों को चुम्बकीय क्षेत्र के मध्य घुमाने पर विद्युत उत्पन्न होती है ?
  
    (A) गतिमान
    (B) स्थिर
    (C) स्थिर व गतिशील दोनों
    (D) इनमें से कोई नहीं

(A) गतिमान

फिलामेन्ट लैम्प में विद्युत् के किस प्रभाव का उपयोग होता है ?
  
    (A) उष्मीय प्रभाव
    (B) चुंबकीय प्रभाव
    (C) गैस आयनन
    (D) रासायनिक प्रभाव

(A) उष्मीय प्रभाव

वोल्टमीटर को परिपथ में लगते हैं ?
  
    (A) समांतर क्रम में
    (B) श्रेणी क्रम में
    (C) श्रेणी-समानांतर क्रम में
    (D) इनमें से कोई नहीं

(A) समांतर क्रम में


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments