मैटल रेक्टिफायर(Metal rectifier) में कितने वोल्टेज तक ए.सी. (AC) को डी.सी (DC) में परिवर्तित किया जा सकता है?
16 वोल्ट
15 वोल्ट
17 वोल्ट
18 वोल्ट
15 वोल्ट
मैटल रेक्टिफायर (Metal Rectifier) में कितने धारा तक ए.सी. (AC) को डी.सी. (DC) में परिवर्तित किया जा सकता है?
0.5 एम्पीयर
0.4 एम्पीयर
0.6 एम्पीयर
0.4 एम्पीयर
0.5 एम्पीयर
यदि शंकु के आकार वाले किसी धात्विक चालक को विद्युत स्त्रोत के श्रेणी क्रम में संयोजित कर दिया जाए तो उस चालक पर विभव तीव्रता का मान आधार की अपेक्षा शीर्ष में अधिक होता है इस सिद्धांत पर कौनसी मशीन काम करती है?
कन्वर्टर (Converter)
MG सैट (MG Set)
मैटल रेक्टिफायर (Metal Rectifier)
इन्वर्टर (Inverter)
मैटल रेक्टिफायर (Metal Rectifier)
मैटल रेक्टिफायर (Metal Rectifier) में गोल अथवा आयताकार चक्ती किसकी बनी होती है?
तांबा
एल्युमिनियम
लौह पदार्थं
तांबा एल्युमिनियम दोनों
एल्युमिनियम
मैटर रेक्टिफायर (Metal Rectifier) मुख्यतः कितने प्रकार का होता है
तीन
दो
पाँच
छः
दो
कॉपर ऑक्साइड मेैटल रेक्टिफायर (Copper Oxide metal rectifier) की बडी चक्ती को कितने डिग्री सेटिग्रेड तक गर्म किया जाता है?
1000 डिग्री
900 डिग्री
500 डिग्री
2000 डिग्री
1000 डिग्री
कॉपर ऑक्साइड मेैटल रेक्टिफायर में गर्म चक्ती को ठंडा करने पर उसके ऊपर क्या जम जाता है?
तांबा
एल्युमिनियम
लौह पदार्थं
कॉपर ऑक्साइड
एल्युमिनियम
सिलीनियम मैटल रेक्टिफायर में उष्मीय प्रक्रिया से बडी चक्ती पर क्या जम जाता है?
सिलीनियम
एल्युमिनियम
लौह पदार्थं
तांबा
सिलीनियम
कॉपर ऑक्साइड मेैटल रेक्टिफायर व सिलीनियम मैटल रेक्टिफायर में किसकी दक्षता अधिक होती है?
कॉपर ऑक्साइड मेैटल रेक्टिफायर
सिलीनियम मैटल रेक्टिफायर
दोनों की समान
कोई नहीं
सिलीनियम मैटल रेक्टिफायर
वह युक्ति जो एक ही दिशा में विद्युत धारा प्रवाहित करे कहते है
डायोड
रेक्टिफायर
ट्रांसफार्मर
डायोड रेक्टिफायर दोनों
रेक्टिफायर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments