प्रश्नः1 सिंक्रोनस घुर्णन गति पर वैद्युतिक ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तन करने वाली मशीन है
शेडेड पोल मोटर
केपेसिटर मोटर
स्प्लिट फेज इंडक्शन मोटर
सिंक्रोनस मोटर
केपेसिटर मोटर
प्रश्नः2 यदि ALTERNATOR के स्टेटर को डी.सी. तथा रोटर को ए.सी. से संयोजित कर दिया जाए तो वह बन जाता है
शेडेड पोल मोटर
सिंक्रोनस मोटर
स्प्लिट फेज इंडक्षन मोटर
केपेसिटर मोटर
सिंक्रोनस मोटर
प्रश्नः3 सिंक्रोनस मोटर की संरचना किसके समान होती है?
शेडेड पोल मोटर
सिंक्रोनस मोटर
ALTERNATOR
उपर्युक्त सभी
ALTERNATOR
प्रश्नः4 यदि दो समानान्तर चल रहे Alternator मे से एक को बन्द कर दिया जाए तो वह किसके भांति कार्य करता है?
शेडेड पोल मोटर
सिंक्रोनस मोटर
स्प्लिट फेज इंडक्षन मोटर
केपेसिटर मोटर
सिंक्रोनस मोटर
प्रश्नः5 सिंक्रोंनस मोटर की क्या विषेषता है?
घुर्णन गति परिवर्तित
नियत घुर्णन गति
घुर्णन गति बढाने
घुर्णन गति घटाने
नियत घुर्णन गति
प्रश्नः6 प्रयोगात्मक रूप से सिंक्रोनस मोटर के रोटर को कौनसी सप्लाई देते है?
डी.सी.
ए.सी.
दोनों
कोई नहींे
डी.सी.
प्रश्नः7 सिंक्रोनस मोटर कितने प्रकार की होती है?
3
2
5
4
2
प्रश्नः8 सामान्य सिंक्रोनस के भाग होते है।
स्टेटर
रोटर
एक्साइटर
उपर्युक्त सभी
रोटर
प्रश्नः9 रोटर पोल्स को डी.सी. देने के लिए साफ्ट पर लगा जनरेटर होता है
शंट जनरेटर
श्रेणी जनरेटर
कम्पाउंड जनरेटर
कोई नहीं
शंट जनरेटर
प्रश्नः10 सिंक्रोनस मोटर की गति परिवर्तित रहती है
लोड में कमी पर
लोड कैपेसिटिव पर
सामान्य लोड पर
उपर्युक्त सभी
सामान्य लोड पर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments