Electrician First Year Quiz - 765


ऊर्जामीटर का मीटर स्थिरांक.......द्वारा किया जाता है ?
  
    rev/kw
    rev/kwh
    rev/w
    rev. kwh

rev/kwh

सिंगल फेज मीटर की जरूरी आवश्यकताऐं ..............है?
  
    अभिलेखन यंत्रावली
    प्रचालन यंत्रावली
    चल यंत्रावली
    उपरोक्त सभी

प्रचालन यंत्रावली

दाब कुंडली........की बनी होती है ?
  
    पतले तार की एवं अधिक टर्नों की संख्या
    पतले तार की एवं कम टर्नों की संख्या
    मोटी तार की एवं कम टर्नों की संख्या
    मोटी तार की एवं अधिक टर्नों की संख्या

पतले तार की एवं अधिक टर्नों की संख्या

ऊर्जा मीटर की गति........द्वारा नियंत्रित की जा सकती है ?
  

    शंट चुम्बक
    ब्रेकिंग चुम्बक
    भारी चुम्बक
    श्रेणी चुम्बक

ब्रेकिंग चुम्बक

मैगर का उपयोग मापने के लिए होता है ?
  
    निम्न प्रतिरोध
    उच्च प्रतिरोध
    मध्यम प्रतिरोध
    बहुत निम्न प्रतिरोध

उच्च प्रतिरोध

मैगर की गति......पर रखी जाती है?
  
    1000 आरपीएम
    1500 आरपीएम
    140 आरपीएम
    160 आरपीएम

1500 आरपीएम

250वोल्टेज स्थापनाओं के परीक्षण के लिए मैगर वोल्टेज कितनी होनी चाहिए ?
  
    1000वोल्ट
    25वोल्ट
    500वोल्ट
    2000वोल्ट

500वोल्ट

आई.ई. नियमों के अनुसार अर्थ और चालक के बीच इंसुलेशन प्रतिरोध कितने ओहम से कम नहीं होना चाहिए ?
  
    80मेगा ओहम/निर्गमों की संख्या
    75मेगा ओहम/निर्गमों की संख्या
    50मेगा ओहम/निर्गमों की संख्या
    25मेगा ओहम/निर्गमों की संख्या

50मेगा ओहम/निर्गमों की संख्या

मैगर पर विधुत इस्त्री का परिक्षण करने पर मैगर की रीडिंग अनंत है यह दर्शाता है ?
  
    हीटिंग एंलीमेंट का शॉर्ट सर्किट होना
    सप्लाई टर्मिनल का शॉर्ट सर्किट होना
    टर्मिनल के ढीले कनैक्शन
    हीटिंग एंलीमेंट का खुला सर्किट होना

सप्लाई टर्मिनल का शॉर्ट सर्किट होना

एक विधुत केतली के अर्थ दोष के परिक्षण पर मैगर की रीडिंग शून्य है यह दर्शाता है ?
  
    खुला परिपथ
    शरीर से छूने पर फेज टर्मिनल
    शरीर से छूने पर न्यूट्रल टर्मिनल
    उपरोक्त में से कोई नहीं

शरीर से छूने पर न्यूट्रल टर्मिनल


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments