Electrician First Year Quiz - 762


एक व्यक्ति 500वोल्ट मैगर के दोनों टर्मिनलों को पकडे हुए हैं परंतु किस कारण फिर भी वो सुरक्षित है?
  
    उच्च वोल्टता
    बहुत कम धारा
    निम्न आर्द्रता
    शरीर का निम्न प्रतिरोध होना

बहुत कम धारा

मल्टीमीटर निम्न में से माप सकता है ?
  
    प्रतिरोध
    धारा
    वोल्टेज
    उपरोक्त सभी

धारा

किसे मापने के लिए मल्टीमीटर का उपयोग किया जा सकता है ?
  
    ए.सी. परिमाण
    डी.सी. परिमाण
    ए.सी. तथा डी.सी. परिमाण
    स्पंदित डी.सी. परिमाण

ए.सी. तथा डी.सी. परिमाण

एक निश्चित मल्टीमीटर के लिए प्रचालित वोल्टेज कितनी होती है ?
  

    230वोल्ट ए.सी.
    230वोल्ट डी.सी.
    9वोल्ट डी.सी.
    9वोल्ट ए.सी.

9वोल्ट डी.सी.

ए.सी. वोल्टेज के लिए मल्टीमीटर की लीड जोडी जाती है यदि प्रतिरोध मापना हो तो यह आवश्यक होगा ?
  
    एक लीड को दूसरी जैकेट पर बदलना
    दोनों लीडों को दूसरी जैकेट पर बदलना
    एक लीड उभयनिष्ठ रखी जाती है और दूसरी जैकेट को बदल दी जाती है
    लीड में कोई परिवर्तन नहीं किया जाता है

एक लीड उभयनिष्ठ रखी जाती है और दूसरी जैकेट को बदल दी जाती है

कौन सा मल्टीमीटर अधिक संवेदनशील और शुद्ध है ?
  
    इंटीग्रेटेड परिपथ प्रकार का
    डिजिटल प्रकार का
    सूचक प्रकार का
    उपरोक्त में से कोई नहीं

इंटीग्रेटेड परिपथ प्रकार का

अर्थ या इंसुलेशन का प्रतिरोध किस के द्वारा मापा जाता है ?
  
    व्हीटस्टोन ब्रीज
    वोल्टमीटर
    मल्टीमीटर
    मेगर

वोल्टमीटर

यदि मल्टीमीटर की बैट्री कमजोर हो तो यह रीडिंग देगा ?
  
    शुद्ध रीडिंग देगा
    अधिक रीडिंग देगा
    कम रीडिंग देगा
    कोई रीडिंग नहीं देगा

कम रीडिंग देगा

वह यंत्र जो किसी वैद्युतिक राशि के तात्कालिक मान को एक ग्राफ पेपर पर अंकित करता है ?
  
    सूचक यंत्र
    रिकॉर्डिंग यंत्र
    इंटीग्रटिंग यंत्र
    उपरोक्त में से कोई नहीं

रिकॉर्डिंग यंत्र

वह यंत्र जो किसी वैद्युतिक राशि के प्रेक्षणकाल के अंतर्गत कुल मान को दर्शाता है ?
  
    सूचक यंत्र
    रिकॉर्डिंग यंत्र
    इंटीग्रटिंग यंत्र
    उपरोक्त में से कोई नहीं

इंटीग्रटिंग यंत्र


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments