
किस प्रकार का रोटर गति करते समय शोर पैदा करता है
सेलिएण्ट पोल रोटर
शेडेड पोल रोटर
वाउण्ड रोटर
कोई नहीं
सेलिएण्ट पोल रोटर
सेलिएण्ट पोल रोटर में कितने पोल्स होते है?
1 से 4
6 से 40
5 से 40
2 से 40
6 से 40
सेलिएण्ट पोल रोटर की गति होती है
375 से 1000 RPM
500 से 1000 RPM
345 से 1000 RPM
325 से 1000 RPM
375 से 1000 RPM
सेलिएण्ट पोल रोटर किस ऑल्टरनेटर में प्रयोग होते है
थर्मल ऑल्टरनेटर
विंड ऑल्टरनेटर
हाइड्रो ऑल्टरनेटर
उपर्युक्त सभी
हाइड्रो ऑल्टरनेटर
यदि प्रतिरोध के रंग के बेण्ड का क्रम भूरा काला हरा तथा स्वर्ण हो तो उसका मान ............होगा।
1KΩ±10
10KΩ±5
1000KΩ±5
1MΩ±5
10KΩ±5
हमें ±5% टालरेन्स के साथ 47KΩ मान के प्रतिरोधक की आवश्यकता है। प्रतिरोधक पर रंग के बैण्ड के क्रम को ...होना चाहिए।
पीला बैगनी पीला तथा स्वर्ण
पीला बैगनी नारंगी तथा स्वर्ण
पीला बैगनी नारंगी तथा चांदी
पीला बैगनी भूरा तथा चांदी
पीला बैगनी नारंगी तथा स्वर्ण
स्थिर कार्बन प्रतिरोधक पर रंग का बैण्ड भूरा लाल तथा काला (क्रम में दिए हुए) है। इसका मान ..... होगा।
12Ω
120Ω
21Ω
10Ω
12Ω
प्रतिरोधक के प्रकार ......है।
परिवैश्ठित तार
कार्बन प्रतिरोध
कार्बन धातु फिल्म प्रतिरोधक
उपरोक्त सभी
कार्बन प्रतिरोध
प्रतिरोधक को सामान्यत .........से निर्दिश्ट किया जाता है।
प्रतिरोध का नॉमिनल मान
प्रतिरोध के मान के लिए टालरेन्स की सीमा
भारित क्षमता वाट में
उपरोक्त सभी
प्रतिरोध के मान के लिए टालरेन्स की सीमा
मापी कार्बन संयोजन प्रतिरोध के मान को 680 ओम पढता है। प्रतिरोधक पर रंग कोडिंग ....... होगी।
नीला पीला काला चांदी
नीला घुसर भुरा सोना
हरा नीला भुरा सोना
नीला काला भुरा सोना
नीला घुसर भुरा सोना
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments