
सिंगल फेज रोटरी कन्वर्टर मे मशीन को ए.सी स्त्रोत से सं यो जित वह किस मो टर की भांति कार्य करता है?
केपेसिटर स्टार्टर मोटर
सिंक्रोनस मोटर
स्क्विरल केज मोटर
ऑटो-सिंक्रोनस
सिंक्रोनस मोटर
थ्री फेज रोटरी कन्वर्टर को स्टार्ट करने के लिए कौनसा स्टार्टर प्रयोग करते है?
स्टैप-अप-ट्रांसफार्मर
DOL
स्टैप-डाउन-ट्रांसफार्मर
कोई नहीं
स्टैप-डाउन-ट्रांसफार्मर
थ्री फेज रोटरी कन्वर्टर को यदि प्राइम मूवर से चलाया जाये तो उससे प्राप्त होगा?
ए.सी.
डी.सी.
कोई नहीं
दोनों
डी.सी.
थ्री फेज रोटरी कन्वर्टर को डी.सी. देकर ए.सी. उत्पन्न की जाये तो उसकी दक्षता हो जाती है?
अधिक
कम
कोई नहीं
दोनों
कम
वह कौनसी युक्ति है जिसका उपयोग निम्न वाल्टेज पर तथा निम्न करंट ए.सी. को डी. सी. पर परिवर्तित किया जाता है?
मैटल रेक्टिफायर
MG सैट
कन्वर्टर
इन्वर्टर
मैटल रेक्टिफायर
ए.सी. मशीन का स्टेटर कोर सिलिकॉन स्टील की लेमिनेटेड शीट से क्यों बनाई जाती है ?
भंवर धारा क्षति को कम करने के लिए
चुंबकीय फलक्स अधिक सघन हो जाए
लौहे क्षति को कम करने के लिए
हिस्टरैसिस क्षति को कम करने के लिए
लौहे क्षति को कम करने के लिए
निम्न में से प्रत्यावर्तक में उत्पन्न विधुत वाहक बल की आवृति ज्ञात करने का सूत्र क्या है ?
F=(PG)/Nx60
F=(P)/Nx60
F=(PN)/60
F=(PN)/120
F=(P)/Nx60
निम्न किस कारण से प्रत्यावर्तक में रोटेटिंग फील्ड का प्रयोग करते है?
केवल दो स्लिप रिंग की आवश्यकता होती है
आर्मेचर पर स्लाइडिंग युक्त नहीं होने के कारण स्पार्किंग नहीं होती है और मशीन की दक्षता बनी रहती है।
स्टेटर में अधिक चालक स्थापित किये जा सकते है तथा आर्मेचर वाईडिंग के टुटने का खतरा नहीं है।
उपरोक्त सभी
आर्मेचर पर स्लाइडिंग युक्त नहीं होने के कारण स्पार्किंग नहीं होती है और मशीन की दक्षता बनी रहती है।
निम्न में से कौन सा उपाय हटिंग या फेज स्विगिंग दोष के निवारण के लिए होता है ?
निम्न गति से प्रत्यावर्तक को चलाते है
रोटर पोल्स में डैंपर वाईडिंग स्थापित करते है
रोटर की उतेजना बढाते है
कंपन सेटिंग वाईडिंग आर्मेचर में लगाते है
रोटर पोल्स में डैंपर वाईडिंग स्थापित करते है
क्या होगा अगर 3फेज प्रत्यावर्तक का फेज क्रम बिगड जाये ?
अधिक विधुत वाहक बल प्राप्त होगा
कम चाल प्राप्त होगी
कम विधुत वाहक बल प्राप्त होगा
फेज आपस में शॉर्ट सर्किट हो जायेऐं
कम चाल प्राप्त होगी
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments