
200वाट और 100वाट के बल्बों की वोल्टेज रेटिंग सामान है 100वाट बल्ब का रेजिस्टेंस होगा ?
सामान होगा
अधिक होगा
कम होगा
पहले अधिक बाद में कम होगा
अधिक होगा
डी.सी. के मामले में
परिमाण और धारा की दिशा स्थिर रहती है
समय के साथ वर्तमान परिवर्तनों की परिमाण और दिशा
समय के साथ वर्तमान परिवर्तनों की भयावहता
धारा का परिमाण स्थिर रहता है
परिमाण और धारा की दिशा स्थिर रहती है
जब विद्युत धारा पानी से भरी बाल्टी से गुजरती है तो बहुत अधिक बुदबुदाहट देखी जाती है। इससे पता चलता है कि आपूर्ति का प्रकार क्या है
ए.सी.
डी.सी.
उपरोक्त दोनों में से कोई भी
उपरोक्त में से कोई नहीं
डी.सी.
सप्लाई वोल्टेज बढ़ने पर कार्बन फिलामेंट लैंप का प्रतिरोध।
बढ़ता है
घट जाती है
समान रहता है
उपरोक्त में से कोई नहीं
घट जाती है
सीरीज सर्किट के सभी भागों में निम्नलिखित में से कौन सी मात्रा समान रहती है?
वोल्टेज
वर्तमान
पावर
प्रतिरोध
वर्तमान
एक कमरे के हीटर के साथ सीरीज में एक 40w बल्ब जुड़ा हुआ है। यदि अब 40w बल्ब को 100w के बल्ब से बदल दिया जाता है तो हीटर आउटपुट होगा
कमी होना
वृद्धि
समान रहें
हीटर जल जाएगा
वृद्धि
विद्युत वाहक बल आवश्यक होता है?
कंडक्टनेस को रजिस्टेंस में परिवर्तन करने हेतु
इलेक्ट्रॉन्स को गतिमान करने हेतु
इलेक्ट्रॉन का पलायन रोकने हेतु
असंतुलित परमाणुओं से इलेक्ट्रॉन्स को पृथक रखने हेतु
इलेक्ट्रॉन्स को गतिमान करने हेतु
इकाई आवेश को अनंतता से किसी बिंदु तक लाने में किया गया कार्य उस बिंदु का …………….. कहलाता है?
विभव
विशिष्ट प्रतिरोध
विभवांतर
विद्युत वाहक बल
विभव
निम्न में से किसकी सामान्य तापक्रम पर निम्नतम प्रतिरोधकता है?
जेर्मेनिय्म
सिलिकॉन
चांदी
माइका
चांदी
एक शुष्क सेल में कौन सी ऊर्जा पाई जाती है?
यांत्रिक ऊर्जा
विद्युत चुंबकीय ऊर्जा
विद्युत ऊर्जा
रासायनिक ऊर्जा
विद्युत चुंबकीय ऊर्जा
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments