
उपभोक्ता की विधुत ऊर्जा मापने के लिए प्रयुक्त मीटर ........कहलाता है
वाटमीटर
एंपीयर घंटा मीटर
किलोवाटमीटर
माइक्रोमीटर
किलोवाटमीटर
मापन यंत्र की जरूरी आवश्यकताऐं....... है?
विक्षेपक टॉर्क
नियंत्रक टॉर्क
डेपिंग टॉर्क
उपरोक्त सभी
नियंत्रक टॉर्क
विक्षेपक टॉर्क को .......द्वारा उत्पन्न किया जा सकता है ?
ग्रेविटी नियत्रंण
स्प्रिंग नियंत्रण
वायु घर्षण
चुंबकीयतः
स्प्रिंग नियंत्रण
नियंत्रण टॉर्क को............उत्पन्न किया जा सकता है ?
विधुत स्थैतिकीय
तरल घर्षण द्वारा
हेयर स्प्रिंग का प्रयोग करके
तापिय विधि द्वारा
हेयर स्प्रिंग का प्रयोग करके
किसी वैद्युत प्रभाव से किसी वैद्युतिक राशि को मापने के लिए यंत्र में जो युक्ति लगी होती है उसे.......कहते है ?
सूचक
सेन्सर
चुम्बक
स्केल
सेन्सर
नियत्रण टार्क विक्षेपक टार्क का......करता है ?
सहयोग
विरोध
दोनों
कोई संबंध नहीं
विरोध
मूविंग आयरन यंत्र में स्थिर रहता है ?
आयरन
क्वॉयल
सूचक
इनमें से कोई नहीं
क्वॉयल
निम्न में किसकी शुद्धता और विश्वसनीयता अधिक होती है ?
मूविंग क्वॉयल यंत्र की
मूविंग आयरन यंत्र की
दोनों की समान होती है
उपरोक्त में से कोई नहीं
मूविंग क्वॉयल यंत्र की
CRO का विस्तृत रूप है ?
Cathode Ring Oscilloscope
Crystal Ring Oscilloscope
Cathode Ray Oscilloscope
Crystal Ray Oscilloscope
Cathode Ray Oscilloscope
आवृति मीटर के द्वारा मापी जाती है ?
केवल ए.सी. की आवृति
केवल डी.सी. की आवृति
धारा की गति
प्रतिरोधकता
केवल ए.सी. की आवृति
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments