Electrician First Year Quiz - 616


यदि किसी ऊर्जामापी के फेज तथा परिवर्तित संयोजनों को अंतः बदल दिया जाए तो.....?
  
    चकती की घूर्णन दिशा परिवर्तित नहीं होगी 
    चकती की घूर्णन दिशा परिवर्तित हो जायेगी
    चकती रूक जायेगी
    चकती की घूर्णन गति घट जाऐगी

चकती की घूर्णन दिशा परिवर्तित नहीं होगी 

यदि किसी ऊर्जामापी की चकती बिना लोड संयोजित किए भी धीमी गति पर गतिमान रहती है तो यंत्र यह दोष कहलाता है ?
  
    गति दोष
    शॉर्ट सर्किट दोष
    क्रीपिंग दोष
    तापमान दोष

क्रीपिंग दोष

ऊर्जामापी के एल्युमीनियम चकती में छिद्र बनाने का प्रयोजन है ?
  
    जंग लगने से बचाना 
    क्रीपिंग दोष को दूर करना
    घर्षण दोष को दूर करना
    चकती के भार को कम करना

क्रीपिंग दोष को दूर करना

एक KWH मापी यंत्र को निम्न में से किस वर्ग में रखा जा सकता है ?
  

    विक्षेपक
    रिकॉर्डिंग
    इंटीग्रेटिंग
    इंडिकेटिंग

इंटीग्रेटिंग

वाटमीटर का वर्गीकरण.......के रूप में किया गया है ?
  
    विक्षेपी उपकरण 
    रिकॉर्डिंग यंत्र
    सूचक यंत्र 
    समाकलन उपकरण

विक्षेपी उपकरण 

विधुतीय राशियों को मापने के लिए प्रयुक्त मीटर.........कहलाते है ?
  
    हाइग्रोमीटर
    माइक्रोमीटर
    मापन यंत्र
    स्फेरोमीटर

मापन यंत्र

वोल्टमीटर को परिपथ में जोडते है?
  
    श्रेणी क्रम में 
    समांतर क्रम में
    मिश्रित क्रम में
    उपरोक्त में से कोई नहीं

समांतर क्रम में

विधुत शक्ति को मापने वाला मीटर...... कहलाता है?
  
    किलोवाटमीटर 
    टेकोमीटर
    अमीटर
    वाटमीटर

टेकोमीटर

परिपथ का विभवांतर मापने वाला मीटर.........कहलाता है?
  
    वोल्टमीटर 
    अमीटर
    ऊर्जा मीटर
    स्फेरोमीटर 

वोल्टमीटर 

विधुतीय परिपथ की धारा मापने के लिए प्रयुक्त मीटर .................कहलाता है ?
  
    वोल्टमीटर 
    अमीटर
    टेकोमीटर
    हाईड्रोमीटर

अमीटर


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments