SSC GK Quiz - 1806


भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त कौन हैं ?
  
    (A) एस. वाई. कुरैशी
    (B) टी. एस. कृष्णमूर्ति
    (C) बी. बी. टंडन
    (D) नवीन चावला

(A) एस. वाई. कुरैशी

स्वतन्त्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ?
  
    (A) सी. राजगोपालाचारी
    (B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
    (C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
    (D) लार्ड माउन्टबेटन

(D) लार्ड माउन्टबेटन

भारतीय संविधान में कहा गया है कि हिन्दी ?
  
    (A) भारत की राष्ट्र भाषा होगी
    (B) प्रादेशिक सरकारों के बीच संचार की भाषा होगी
    (C) भारतीय संघ की सरकारी भाषा होगी
    (D) केन्द्र सरकार और प्रादेशिक सरकारों के बीच संचार की भाषा होगी

(A) भारत की राष्ट्र भाषा होगी

जब भारत को आजादी मिली उस समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे ?
  

    (A) क्लाइव
    (B) माउन्टबेटन
    (C) चर्चिल
    (D) एटली

(D) एटली

भारत का राष्ट्रपति बनने की योग्यता के लिये न्यूनतम आयु क्या है ?
  
    (A) 25 वर्ष
    (B) 30 वर्ष
    (C) 35 वर्ष
    (D) 40 वर्ष

(C) 35 वर्ष

स्थानीय स्वशासन के किस स्तर पर पंचायती राजव्यवस्था की संरचना हुई है ?
  
    (A) ग्राम स्तर
    (B) ग्राम एवं खण्ड स्तर
    (C) ग्राम खण्ड एवं जिला स्तर
    (D) ग्राम खण्ड जिला एवं राज्य स्तर

(C) ग्राम खण्ड एवं जिला स्तर

श्वेत पत्र किसे कहा जाता है ?
  
    (A) सरकार द्वारा किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर जारी की जाने वाली रिपोर्ट
    (B) विदेशी व्यापार के आँकड़ों की जानकारी
    (C) रिजर्व बैंक द्वारा जारी ऋणपत्र
    (D) राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी

(A) सरकार द्वारा किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर जारी की जाने वाली रिपोर्ट

मृत्युदण्ड की सजा पाने वाले व्यक्ति को क्षमादान का अधिकार संविधान में सिर्फ किसे दिया गया है ?
  
    (A) धर्म गुरुओं को
    (B) मुख्यमंत्री को
    (C) प्रधानमंत्री को
    (D) राष्ट्रपति को

(D) राष्ट्रपति को

एक विधेयक कानून तब बनता है जब ?
  
    (A) संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित कर दिया जाता है
    (B) इस पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर हो जाते हैं
    (C) इस पर प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर हो जाते हैं
    (D) इस पर लोक सभा अध्यक्ष के हस्ताक्षर हो जाते हैं

(B) इस पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर हो जाते हैं

भारतीय संविधान का वह भाग जो संविधान निर्माताओं की मनोदशा तथा आदर्शों को सही ढंग से व्यक्त करता है वह है ?
  
    (A) नीति निर्देशक तत्व
    (B) मौलिक अधिकार
    (C) मौलिक कर्तव्य
    (D) नागरिकता

(A) नीति निर्देशक तत्व


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments