SSC GK Quiz - 1805


राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष होता है ?
  
    (A) प्रधानमंत्री
    (B) वित्त मंत्री
    (C) गृहमंत्री
    (D) इनमें से कोई नहीं

(A) प्रधानमंत्री

भारतीय संविधान कब अंगीकृत किया गया ?
  
    (A) 15 अगस्त 1947 को
    (B) 26 नवम्बर 1948 को
    (C) 26 नवम्बर 1949 को
    (D) 26 जनवरी 1952 को

(C) 26 नवम्बर 1949 को

भारतीय संविधान में वित्त आयोग की नियुक्ति का प्रावधान किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किया गया है ?
  
    (A) अनुच्छेद 324
    (B) अनुच्छेद 280
    (C) अनुच्छेद 315
    (D) अनुच्छेद 125

(B) अनुच्छेद 280

भारत के राष्ट्रपति को पद से हटाया जा सकता है ?
  

    (A) भारत के प्रधानमंत्री द्वारा
    (B) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
    (C) संसद द्वारा
    (D) लोक सभा द्वारा

(C) संसद द्वारा

कोई भी व्यक्ति लोक सभा का चुनाव लड़ सकता है यदि उसकी आयु हो ?
  
    (A) 21 वर्ष
    (B) 25 वर्ष
    (C) 30 वर्ष
    (D) 35 वर्ष

(B) 25 वर्ष

राज्य सरकार को बर्खास्त किया जा सकता है ?
  
    (A) राज्यपाल की सिफारिश पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा
    (B) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
    (C) राज्यपाल द्वारा
    (D) प्रधानमंत्री द्वारा

(A) राज्यपाल की सिफारिश पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा

निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा नहीं की जाती है ?
  
    (A) राजदूत
    (B) प्रधानमंत्री
    (C) महान्यायवादी
    (D) भारत के उपराष्ट्रपति

(D) भारत के उपराष्ट्रपति

भारतीय संविधान के अनुसार राज्य का अधिशासी प्रधान (Executive head) कौन है ?
  
    (A) राज्यपाल
    (B) मुख्यमंत्री
    (C) राष्ट्रपति
    (D) प्रधानमंत्री

(A) राज्यपाल

पंचायती राज की शुरूआत हुई ?
  
    (A) 1952 में
    (B) 1947 में
    (C) 1979 में
    (D) 1959 में

(D) 1959 में

ग्राम पंचायत प्रधान सरपंच का चुनाव किया जाता है ?
  
    (A) ग्राम सभा द्वारा
    (B) ग्राम के नागरिकों के ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा
    (C) ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा उनके बीच से
    (D) जिलाधीश के नामांकन द्वारा

(C) ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा उनके बीच से


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments