Electrician First Year Quiz - 610


अर्थ या इंसुलेशन का प्रतिरोध किस के द्वारा मापा जाता है ?
  
    व्हीटस्टोन ब्रीज
    वोल्टमीटर
    मल्टीमीटर
    मेगर

वोल्टमीटर

यदि मल्टीमीटर की बैट्री कमजोर हो तो यह रीडिंग देगा ?
  
    शुद्ध रीडिंग देगा
    अधिक रीडिंग देगा
    कम रीडिंग देगा
    कोई रीडिंग नहीं देगा

कम रीडिंग देगा

वह यंत्र जो किसी वैद्युतिक राशि के तात्कालिक मान को एक ग्राफ पेपर पर अंकित करता है ?
  
    सूचक यंत्र
    रिकॉर्डिंग यंत्र
    इंटीग्रटिंग यंत्र
    उपरोक्त में से कोई नहीं

रिकॉर्डिंग यंत्र

वह यंत्र जो किसी वैद्युतिक राशि के प्रेक्षणकाल के अंतर्गत कुल मान को दर्शाता है ?
  

    सूचक यंत्र
    रिकॉर्डिंग यंत्र
    इंटीग्रटिंग यंत्र
    उपरोक्त में से कोई नहीं

इंटीग्रटिंग यंत्र

वैद्युतिक मापक यंत्र विधुत धारा के किस प्रभाव पर कार्य करते है ?
  
    उष्मीय प्रभाव
    चुम्बकीय प्रभाव
    प्रकाशीय प्रभाव
    उपरोक्त सभी

चुम्बकीय प्रभाव

किसी वैद्युत प्रभाव से किसी वैद्युतिक राशि को मापने के लिए यंत्र में जो युक्ति लगी रहती है उसे क्या कहते है ?
  
    सूचक
    सेन्सर
    चुम्बक
    स्केल

सेन्सर

निम्न में से किसकी शुद्धता और विश्वानीयता अधिक होती है ?
  
    चल कुंडल यंत्र
    चल लौहे यंत्र
    दोनों की समान होती है 
    उपरोक्त में से कोई नहीं

चल कुंडल यंत्र

गैल्वेनोमीटर को वोल्टमीटर में बदलने के लिए जोडते है ?
  
    निम्न प्रतिरोध को श्रेणीक्रम में
    उच्च प्रतिरोध को श्रेणीक्रम में
    निम्न प्रतिरोध को समांतर में
    उच्च प्रतिरोध को समांतर में

उच्च प्रतिरोध को श्रेणीक्रम में

मेगर पाठयांक दर्शाता है ?
  
    किलो ओहम में
    मेगा ओहम में
    डेका ओहम में
    मिली ओहम में

मेगा ओहम में

आवृति मीटर किस अंतर को नहीं पढ सकता है ?
  
    10 चक्र से कम
    5 चक्र से कम
    1/2 चक्र से कम
    2 चक्र से कम

1/2 चक्र से कम


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments