
किसी चालक में एक ऐम्पियर धारा एक सेकेण्ड तक प्रवाहित होने पर कहलाती है ?
ऐम्पियर
कूलाॅम
ओहम
वोल्ट
कूलाॅम
दो केबिलों को जोडने में प्रयुक्त काली टेप का कार्य है ?
उष्मा से बचाव
नमी से सुरक्षा करना
यान्त्रिक सामथ्र्य में वृद्धि करना
इनमें से कोई नहीं
यान्त्रिक सामथ्र्य में वृद्धि करना
पी वी सी अचालक के ..........वर्ग से संबंधित है ?
ठोस अचालक
लचीले अचालक
गैसीय अचालक
ये सभी
लचीले अचालक
माईका ..........इंसुलेशन वर्ग में आती है ?
ए
बी
सी
डी
सी
एक व्यक्ति 500वोल्ट मैगर के दोनों टर्मिनलों को पकडे हुए हैं परंतु किस कारण फिर भी वो सुरक्षित है?
उच्च वोल्टता
बहुत कम धारा
निम्न आर्द्रता
शरीर का निम्न प्रतिरोध होना
बहुत कम धारा
मल्टीमीटर निम्न में से माप सकता है ?
प्रतिरोध
धारा
वोल्टेज
उपरोक्त सभी
धारा
किसे मापने के लिए मल्टीमीटर का उपयोग किया जा सकता है ?
ए.सी. परिमाण
डी.सी. परिमाण
ए.सी. तथा डी.सी. परिमाण
स्पंदित डी.सी. परिमाण
ए.सी. तथा डी.सी. परिमाण
एक निश्चित मल्टीमीटर के लिए प्रचालित वोल्टेज कितनी होती है ?
230वोल्ट ए.सी.
230वोल्ट डी.सी.
9वोल्ट डी.सी.
9वोल्ट ए.सी.
9वोल्ट डी.सी.
ए.सी. वोल्टेज के लिए मल्टीमीटर की लीड जोडी जाती है यदि प्रतिरोध मापना हो तो यह आवश्यक होगा ?
एक लीड को दूसरी जैकेट पर बदलना
दोनों लीडों को दूसरी जैकेट पर बदलना
एक लीड उभयनिष्ठ रखी जाती है और दूसरी जैकेट को बदल दी जाती है
लीड में कोई परिवर्तन नहीं किया जाता है
एक लीड उभयनिष्ठ रखी जाती है और दूसरी जैकेट को बदल दी जाती है
कौन सा मल्टीमीटर अधिक संवेदनशील और शुद्ध है ?
इंटीग्रेटेड परिपथ प्रकार का
डिजिटल प्रकार का
सूचक प्रकार का
उपरोक्त में से कोई नहीं
इंटीग्रेटेड परिपथ प्रकार का
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments