निम्न में से किस आवृति का आवृतिकाल सबसे कम होगा-
1 हर्टज
10 मेगा हर्टज
200 मेगा हर्टज
1 मेगा हर्टज
200 मेगा हर्टज
अनुनादी आवृति पर प्रेरक प्रतिघात का मान निम्नलिखित में से किसके समान होगा-
परिपथ का प्रतिरोध
परिपथ की प्रतिबाधा
कुंडली का प्रतिघात
संधारित्रों का प्रतिघात
परिपथ की प्रतिबाधा
प्रतिघात की ईकाई होती है-
हर्टज
फेरेड
हेनरी
ओहम
फेरेड
धारा का औसत मान उसके आर.एम.एस. मान से सदैव.................होता है-
बराबर
कम या बराबर
ज्यादा
कम
कम या बराबर
ए.सी. के लिए संधारित्र द्वारा दिये जाने वाले विरोध को क्या कहते है-
प्रतिबाधा
संधारितीय प्रतिघात
प्रतिरोध
धारिता
संधारितीय प्रतिघात
एक संधारित्र में शक्ति गुणांक का मान होता है-
असीमित
ईकाई
पश्चगामी
अग्रगामी
ईकाई
लाईन वोल्टता फेज वोल्टता के बराबर किस प्रकार के संयोजन में होती है-
स्टार
डेल्टा
दोनों
इनमें से कोई नहीं
डेल्टा
आदर्श वोल्टेज स्रोत का आंतरिक प्रतिरोध होता है-
अनंत
शून्य
स्थिर
इनमें से कोई नहीं
शून्य
परिपथ का शक्ति गुणांक निम्न में से किसको जोडकर बढाया जा सकता है-
संधारित्र
प्रतिरोध
प्रेरक
इनमें से कोई नहीं
संधारित्र
आर सी परिपथ का शक्ति गुणांक होगा-
अग्र
पश्च
ईकाई
इनमें से कोई नहीं
अग्र
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments