एक वाटमापी 15A/30A 300V/600V अंकित है और उसकी मापनी 4500 वाट तक अंकित है। जब मापी को 30A 600V के लिए संयोजित किया गया तो सूचक में 2000 वाट दिखाया। परिपथ में वास्तविक शक्ति है?
2000 वाट
4000 वाट
6000 वाट
8000 वाट
4000 वाट
तीन चरण पद्धति में वोल्ट एम्पियर निर्धारण किसके द्वारा व्यक्त किया जाता है?
3 VL IL
Vph Iph
VL IL
1.732 VL IL
Vph Iph
फेज सप्लाई का सामान्यतः फेज क्रम है?
RYB
RBY
YRB
BYR
RYB
फेज संतुलित भार में उदासिन तार में धारा होगी?
2 Iph
3 IL
शून्य
IL
शून्य
कला प्रणाली में प्रत्येक दो फेजों में कलान्तर होता है?
60 degree
30 degree
120 degree
360 degree
120 degree
संतुलित भार स्टार संयोजन से जुड़े 3 कला की एकल वाट मापी से मापी गई कुल शक्ति .................. के बराबर होगी।
1.414 W
0.707 W
1.732 W
3 W
0.707 W
ऑपन डेल्टा में आउटपुट वोल्टता क्या होगी यदि इनपुट वोल्टता V है?
0.50V
0.57V
0.33V
0 V
0.57V
कला वोल्टता का अर्थ क्या है?
R तथा Y Y तथा B B तथा R के मध्य वोल्टता
R Y या B तथा न्यूटल के मध्य वोल्टता
वोल्टता जो धारा के साथ सदैव कला में होती है।
भू तथा किसी भी एक लाईन के मध्य वोल्टता
R Y या B तथा न्यूटल के मध्य वोल्टता
लाईन वोल्टता का अर्थ है?
R तथा Y Y तथा B B तथा R के मध्य वोल्टता
R Y या B तथा न्यूटल के मध्य वोल्टता
वोल्टता जो धारा के साथ सदैव कला में होती है।
भू तथा किसी भी एक लाईन के मध्य वोल्टता
R तथा Y Y तथा B B तथा R के मध्य वोल्टता
दो वाटमीटर विधि के प्रयोग से 3 फेज विद्युत मापन के दौरान जब कोई वाटमीटर ऋणात्मक पठन दर्शाता है तब भार का शक्ति गुणांक-
0.5 से ऊपर होता है
0.5 से नीचे होता है
इकाई होता है
0.707 से ऊपर होता है
0.5 से नीचे होता है
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments