कक्षा में अध्यापक को अधिकाधिक प्रश्न पूछने चाहिये क्योंकि —
प्रधानाचार्य प्रसन्न होते हैं
कक्षा-कक्ष में अनुशासन रहता है
छात्रों को अभिव्यक्ति का अवसर मिलता है
शिक्षक को अभिव्यक्ति का अवसर मिलता है
छात्रों को अभिव्यक्ति का अवसर मिलता है
जो प्रेरक वातावरण के संपर्क में आने से विकसित होते हैं वे है —
जन्मजात प्रेरक
प्राकृतिक प्रेरक
अर्जित प्रेरक
उपरोक्त सभी
अर्जित प्रेरक
व्याख्यान देते समय कोई उदण्ड छात्र बाधा उत्पन्न करता है तो आप —
उसे दण्ड देंगे
कक्षा से बाहर निकाल देंगे
चुप रहने के लिए कहेंगे
धैर्यपूर्ण उसकी बात सुनेंगे
धैर्यपूर्ण उसकी बात सुनेंगे
आरंभ में बालक किस प्रकार सीखता है?
परीक्षण द्वारा
अंतर्दृष्टि द्वारा
विभेदन द्वारा
प्रयास एवं त्रुटि द्वारा
विभेदन द्वारा
वृद्धि और विकास में क्या संबंध है?
एक दूसरे के विरोधी है
एक दूसरे के समान है
एक दूसरे के पूरक है
उपरोक्त सभी
एक दूसरे के पूरक है
हिंदुस्तानी बिने परीक्षण तैयार किया था?
बिने
साइमन
राइस
वेश्लर
राइस
मानसिक आयु शब्द सर्वप्रथम किसने व कब प्राप्त किया?
बिने-1905
वुंट-1907
कैटल-1908
टर्रमन-1911
बिने-1905
” मोटिवेशन “शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है?
ग्रीक
जर्मन
लेटिन.
इटालियन
लेटिन.
अभिप्रेरणा पर किस कारक का प्रभाव नहीं पड़ता है?
आवश्यकता
भौतिक संरचना
वातावरण
जन्मजात
भौतिक संरचना
सीखने का” क्लासिकल कंडीशनिंग” सिद्धांत प्रतिपादित किया था?
स्किनर ने
पॉवलाव ने
थार्नडाइक ने
रोहल बर्ग ने
पॉवलाव ने
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments