‘उत्तेजित प्रतिक्रिया’ सिद्धांत किसने दिया?
फ्रायड
वाटसन
बी.एफ .स्किनर
थार्नडाइक
बी.एफ .स्किनर
सृजनात्मकता एवं बुद्धि के सहसंबंध के बारे में कौन सा कथन सही है?
व्यक्ति जितना अधिक बुद्धिमान होता है उतना ही सृजनात्मक होता है
सर्जनात्मकता होने के लिए प्रायःऔसत से अधिक बुद्धि होनी चाहिए
बुद्धि परीक्षणों द्वारा सृजनात्मकता का सही मापन हो सकता है
बुद्धि परीक्षणों एवं सृजनात्मक परीक्षणों की विषय वस्तु में कोई अंतर नहीं होता है
सर्जनात्मकता होने के लिए प्रायःऔसत से अधिक बुद्धि होनी चाहिए
शर्म एवं गर्व जैसी भावना का विकास किस अवस्था में होता है?
शैशवावस्था
बाल्यावस्था
किशोरावस्था
वृद्धावस्था
बाल्यावस्था
विकास एवं बुद्धि है-
एक दूसरे के विरोधी
एक दूसरे के समान
एक दूसरे के पूरक
इनमें से कोई नहीं
-इनमें से कोई नहीं
निम्न में से कौन व्यक्तित्व के बुरे प्रबंधन के लिए जिम्मेदार हैं-
सुपर ईगो की अधिकता
अहम
आकांक्षा की कमी
इड
आकांक्षा की कमी
अंतर्दर्शन विधि में निरीक्षण होता है-
दूसरों का
पशुओं का
स्वयं का
उपर्युक्त में से कोई नहीं
स्वयं का
समाज शिक्षा को कैसे प्रभावित करता है?
शिक्षा द्वारा समाज के सदस्यों में जागरूकता आती है
शिक्षा समाज के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होती है
समाज के मूल्यों लक्ष्यों आवश्यकताओं एवं आकांक्षाओं के अनुरूप शिक्षा संचालित होती है
शिक्षा समाज को प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध कराती है
समाज के मूल्यों लक्ष्यों आवश्यकताओं एवं आकांक्षाओं के अनुरूप शिक्षा संचालित होती है
शिक्षण प्रक्रिया है-
शिक्षक और शिक्षार्थी के मध्य अंतःक्रिया
पाठ्यपुस्तक और शिक्षार्थी के मध्य अंतः क्रिया
बालक के व्यवहार परिवर्तन
उपर्युक्त सभी
शिक्षक और शिक्षार्थी के मध्य अंतःक्रिया
अधिगम से तात्पर्य है-
व्यवहार में अस्थाई परिवर्तन
अभ्यास प्रशिक्षण में परिपक्वता लाना
प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष अनुभव के माध्यम से व्यवहार में अपेक्षित परिवर्तन करना
वातावरण से संबंधित आवश्यकता की पूर्ति के लिए व्यवहार में होने वाले कुछ परिवर्तन करना
प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष अनुभव के माध्यम से व्यवहार में अपेक्षित परिवर्तन करना
निम्न में से समस्यात्मक बालक नहीं है-
चोरी करने वाला
झूठ बोलने वाला
माता पिता का कहना ना मानने वाला
मंद बुद्धि वाला
मंद बुद्धि वाला
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments