भारत में योजना की अबधारणा कब स्वीकार की गई ?
(A) 1947 ई.
(B) 1950 ई.
(C) 1952 ई.
(D) 1955 ई.
(B) 1950 ई.
पंचवर्षीय योजना का अन्तिम प्रारूप कौन प्रस्तुत करता है ?
(A) वित्त आयोग
(B) राष्ट्रीय विकास परिषद
(C) वित्त मंत्रालय
(D) योजना आयोग
(B) राष्ट्रीय विकास परिषद
पंचवर्षीय योजना बनाने की जिम्मेदारी किसकी है ?
(A) राष्ट्रीय विकास परिषद
(B) केन्द्र एवं राज्य सरकार
(C) प्रधानमंत्री कार्यालय
(D) योजना आयोग
(D) योजना आयोग
भारत में आर्थिक नियोजन कब प्रारम्भ हुए ?
(A) 1 अप्रैल 1951 को
(B) 1 मई 1956 को
(C) 15 अगस्त 1947 को
(D) 26 जनवरी 1949 को
(A) 1 अप्रैल 1951 को
राष्ट्रीय योजना समिति की स्थपना कब हुई ?
(A) 1938 ई.
(B) 1842 ई.
(C) 1947 ई.
(D) 1951 ई.
(A) 1938 ई.
जन योजना का प्रारूप किसने तैयार किया था ?
(A) सर आर्देशिर दलाल
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) श्री मन्न नारायण
(D) एम. एन. राय
(D) एम. एन. राय
राष्ट्रीय योजना समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने वाले व्यक्ति थे ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) पी. सी. महालनोबिस
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) जवाहरलाल नेहरू
राष्ट्रीय योजना समिति की रिपोर्ट कब प्रकाशित हुई ?
(A) 1938 ई.
(B) 1988 ई.
(C) 1949 ई.
(D) 1955 ई.
(C) 1949 ई.
भारत सरकार ने एक पृथक विभाग नियोजन एवं विकास विभाग कब खोला गया था ?
(A) 1944 ई.
(B) 1950 ई.
(C) 1974 ई.
(D) 1955 ई.
(A) 1944 ई.
निम्न में से किस अर्थशात्री ने विकासशील देशों के लिए रोलिंग प्लान की अवधारणा का सर्वप्रथम समर्थन किया था ?
(A) पॉल ए. सैम्युएल्सन
(B) गुन्नार मिर्डल
(C) जे. के. मेहता
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) गुन्नार मिर्डल
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments