Economics GK Quiz - 488


योजनाकाल में राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का योगदान घटा है ?
  
    (A) कृषि
    (B) विनिर्माण
    (C) बैंकिंग
    (D) परिवहन

(A) कृषि

भारत की राष्ट्रीय आय अनुमानित होती है ?
  
    (A) वित्त मंत्रालय द्वारा
    (B) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा
    (C) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा
    (D) योजना आयोग द्वारा

(C) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा

भारत में स्थिर मूल्यों पर सकल घरेलू उत्पाद के प्राक्कलन के लिए वर्तमान में आधार वर्ष है ?
  
    (A) 1999-2000
    (B) 2000-2001
    (C) 2002-2003
    (D) 2006-2007

(A) 1999-2000

जिस मुद्रा में भुगतान करने पर लेनदार कानूनी तौर पर स्वीकार करने से इनकार नहीं कर सकता है उसे कहते हैं ?
  

    (A) दुर्लभ मुद्रा
    (B) विधिग्राह्य मुद्रा
    (C) सुलभ मुद्रा
    (D) गर्म मुद्रा

(B) विधिग्राह्य मुद्रा

मुद्रा स्फीति से बाजार की वस्तुएँ ?
  
    (A) सस्ती हो जाती है
    (B) प्रचुरता से मिलती है
    (C) बिल्कुल नहीं मिलती है
    (D) महँगी हो जाती है

(D) महँगी हो जाती है

वह अवस्था जिसमें मुद्रा का मूल्य गिर जाता है और कीमतें बढ़ जाती है कहलाती है ?
  
    (A) मुद्रा स्फीति
    (B) रिसेशन
    (C) मुद्रा अवस्फीति
    (D) इनमें से कोई नहीं

(A) मुद्रा स्फीति

अर्थव्यवस्था की वैसी स्थिति जिसमें मुद्रा स्फीति के साथ मन्दी की स्थिति होती है कहलाती है ?
  
    (A) इन्फ्लेशन
    (B) रिफ्लेशन
    (C) स्टेगफ्लेशन
    (D) इनमें से कोई नहीं

(C) स्टेगफ्लेशन

मुद्रा स्फीति को इनमें से किसके द्वारा रोका जा सकता है ?
  
    (A) बचत का बजट प्रत्यक्ष
    (B) सरकारी व्यय में कटौती
    (C) कराधान में वृद्धि
    (D) ये सभी

(D) ये सभी

मुद्रा स्फीति को स्थायी रूप से किस प्रकार नियंत्रित किया जा सकता है ?
  
    (A) मूल्यों में कमी कर
    (B) निर्यात में वृद्धि कर
    (C) कर में वृद्धि कर
    (D) मुद्रा आपूर्ति की वृद्धि कर नियन्त्रण कर

(D) मुद्रा आपूर्ति की वृद्धि कर नियन्त्रण कर

भारत में विदेशी मुद्रा का सर्वाधिक भाग खर्च होता है ?
  
    (A) खाद्यान्नों के आयात पर
    (B) तकनीकी ज्ञान के आधार पर
    (C) पेट्रोलियम के आयात पर
    (D) लौह-इस्पात के आयात पर

(C) पेट्रोलियम के आयात पर


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments