संशोधित मूल्य वर्धित कर का संबंध है ?
(A) धन कर
(B) उत्पाद शुल्क
(C) आय कर
(D) बिक्री कर
(B) उत्पाद शुल्क
भारत में गरीबी हटाओ का नारा किस पंचवर्षीय योजना के अंतगर्त दिया गया था ?
(A) दूसरी
(B) तीसरी
(C) पाँचवीं
(D) दसवाँ
(C) पाँचवीं
राष्ट्रीय विकास परिषद् का पदेन सचिव होता है ?
(A) लोकसभा का महासचिव
(B) योजना आयोग का सचिव
(C) वित्त मंत्रालय का सचिव
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) योजना आयोग का सचिव
प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष थे ?
(A) के. सी. नियोगी
(B) महावीर त्यागी
(C) अमरीश बागची
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) के. सी. नियोगी
भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है ?
(A) अनु. 293
(B) अनु. 280
(C) अनु. 264
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) अनु. 280
मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए रिट जारी की जाती है ?
(A) उच्चतम न्यायालय द्वारा
(B) राष्ट्रपति द्वारा
(C) संसद द्वारा
(D) ये सभी
(A) उच्चतम न्यायालय द्वारा
भारत में योजना आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था ?
(A) 1988
(B) 1950
(C) 1948
(D) 1956
(B) 1950
भारतीय चमड़े का सर्वाधिक निर्यात किसको किया जाता है ?
(A) रूस
(B) फ्रांस
(C) इंग्लैंड
(D) चीन
(C) इंग्लैंड
भारत का अधिकतम विदेशी व्यपार किसके साथ है ?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) थाईलैंड
(C) बांग्लादेश
(D) जापान
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
भारत द्वारा सबसे अधिक विदेशी मुद्रा किस पदार्थ के आयत पर व्यय की जाती है ?
(A) विद्युत् गृह मशीनरी
(B) पेट्रोलियम पदार्थ
(C) उर्वरक
(D) रक्षा उपकरण
(B) पेट्रोलियम पदार्थ
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments