मेरी राय में प्रत्येक छात्र का प्रगति-पत्र उसके अभिभावक को अवश्य देना चाहिए क्योंकि ?
(A) छात्र के प्रति हमारी जिम्मेदारी समाप्त हो जाती है
(B) इससे छात्रों में डर बना रहता है
(C) ट्युशन मिलने की संभावना रहती है
(D) अभिभावकों को बच्चों की प्रगति का पता चलता है
(D) अभिभावकों को बच्चों की प्रगति का पता चलता है
शिक्षा में हो रहे ह्राश को रोकने के लिए आवश्यक है ?
(A) अध्यापकों की संख्या में वृद्धि
(B) शिक्षा पद्धति में सुधार की व्यवस्था
(C) बालकों के गृह कार्यं के प्रति अभिभावकों की जागरुकता
(D) अध्यापकों द्वारा नियमित कक्षा-शिक्षण
(B) शिक्षा पद्धति में सुधार की व्यवस्था
अपने देश में बढती हुई जनसंख्या एवं संसाधनों के अभाव में शिक्षा में गुणात्मक विकास के कार्यक्रम आपके विचार में?
(A) समय की बर्बादी है
(B) कक्षा-शिक्षण में बाधक हैं
(C) अव्यावहारिक हैं
(D) साहसपूर्ण प्रयास है
(D) साहसपूर्ण प्रयास है
अध्यापक का महत्व समाज में कम होने का कारण है ?
(A) अध्यापकों का अधूरा विषय ज्ञान होना
(B) अध्यापक की कम आमदनी
(C) अध्यापकों की राजनीति में रुचि लेना
(D) अध्यापक का अपने पेशे से उदासीन होना
(D) अध्यापक का अपने पेशे से उदासीन होना
आपकी राय में अच्छे माता-पिता वे हैं जो अपने बच्चों को देते हैं ?
(A) उनकी आवश्यकताओं की सभी वस्तुएं
(B) आवश्यकतानुसार धन और सुविधा
(C) नियमित रूप से अपना कुछ समय और स्नेह
(D) अच्छा भोजन और वस्त्र
(C) नियमित रूप से अपना कुछ समय और स्नेह
आजकल लोग जितना श्रम करते हैं उससे अधिक पाना चाहते हैं आपकी राय में यह?
(A) श्रम के प्रति उदासीनता है
(B) बढती हुई महंगाई का प्रतिफल है
(C) लोक जीवन में मूल्यों के ह्रास का परिचायक है
(D) आर्थिक प्रगति का द्योतक है
(C) लोक जीवन में मूल्यों के ह्रास का परिचायक है
सड़क पर बच्चों को आपस में झगड़ा करते देख कर आप ?
(A) लोगों से फैसला करने को कहेंगे
(B) समझा बुझा कर झगड़ा शान्त करेंगे
(C) डांट कर भगा देंगे
(D) परिस्थित को अनदेखा करके चले जाएंगे
(B) समझा बुझा कर झगड़ा शान्त करेंगे
समाज के प्रति छात्रों में उत्तरदायित्व की भावना के विकास करने हेतु ?
(A) छात्रों को समाज में ऎसे लोगों के सम्पर्क में रखना चाहिए
(B) समय-समय पर भाषण देने चाहिए
(C) कक्षा में ऎसे लोगों के उदाहरण देने चाहिए
(D) उत्तरदायित्व के महत्व को बताना चाहिए
(A) छात्रों को समाज में ऎसे लोगों के सम्पर्क में रखना चाहिए
भरसक प्रयासों के बावजूद जब सफलता न मिले तो समझना चाहिए ?
(A) प्रयासों में कहीं कोई कमी रह गई थी
(B) भाग्य में ऎसा ही लिखा था
(C) कि बाहरी मदद नहीं मिल पाई
(D) बिना असफलता के सफलता नहीं मिलती
(A) प्रयासों में कहीं कोई कमी रह गई थी
आपकी राय में शिक्षा एक ?
(A) समाज सुधार का साधन है
(B) साक्षर बनाने का साधन है
(C) राष्ट्रीय कर्त्तव्य है
(D) व्यवसाय है
(C) राष्ट्रीय कर्त्तव्य है
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments