CTET GK Quiz - 417


शिक्षक संगठन का निम्नलिखित में से क्या कार्य होना चाहिए ?
  
    (A) अन्य संगठनों के साथ तालमेल रखना
    (B) शिक्षकों की समस्याओं पर विचार करना
    (C) केवल अर्थ संबंधी समस्याओं पर विचार करना
    (D) शिक्षा और अन्य शिक्षकॊं की समस्याओं पर विचार करना

(D) शिक्षा और अन्य शिक्षकॊं की समस्याओं पर विचार करना

आज की बदलती परिस्थिति में सपुस्तक परीक्षा प्रणाली उपयुक्त है क्योंकि इसमें ?
  
    (A) छात्र अनुशासित रहते हैं
    (B) नकल का प्रश्न नहीं उठता
    (C) पढना नहीं परता
    (D) छात्रों की मानसिक सक्रियता बढती है

(D) छात्रों की मानसिक सक्रियता बढती है

आज विद्यालयी शिक्षा की अपेक्षा कोचिंग शिक्षा अधिक प्रभावी हो रही है आपके विचार में इसका मुख्य कारण है ?
  
    (A) विद्यालयों में समुचित पठन-पाठन का अभाव
    (B) शिक्षकों का कम वेतन
    (C) विद्यालयों में योग्य शिक्षकों की कमी
    (D) विद्यालयी शिक्षा के प्रति विश्वास की कमी

(A) विद्यालयों में समुचित पठन-पाठन का अभाव

प्राथमिक स्तर पर स्त्रियों के लिए शिक्षक का कार्य करना अच्छा है क्योंकि ?
  

    (A) वे बच्चों की देख रेख मां की तरह कर सकती है
    (B) वे केवल छोटॆ बच्चों को ही पढा सकती है
    (C) वे गाना गा सकती है
    (D) उनकी आवाज मधुर होती है

(A) वे बच्चों की देख रेख मां की तरह कर सकती है

अधिकांश विद्यालयों में आजकल पढाई लिखाई का उचित वातावरण नहीं है इसके लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी है ?
  
    (A) छात्रगण
    (B) नेतागण
    (C) अध्यापकगण
    (D) उपयुक्त सभी

(D) उपयुक्त सभी

यदि अपने छोटे भाई को पढाते समय बार-बार किसी प्रश्न का हल बताने पर भी उसकी समझ में न आये तो आप ?
  
    (A) उसे दण्ड देंगे
    (B) पुनः समझाने का प्रयास करेंगे
    (C) पढाना बन्द कर देंगे
    (D) स्वयं पर खीजेंगे

(B) पुनः समझाने का प्रयास करेंगे

यदि कॊई अभिभावक अपने बच्चे के बारे में यह शिकायत करें कि उसे जान बूझकर छमाही परीक्षा में कम अंक दिये गए हैं तो आप ?
  
    (A) वार्षिक परीक्षा में मदद का आश्वासन देंगे
    (B) प्रधानाचार्य से सम्पर्क करने की राय देगें
    (C) मामले की छानबीन का आश्वासन देंगे
    (D) सम्बन्धित विषयाध्यापक से मिलने की सलाह देंगे

(B) प्रधानाचार्य से सम्पर्क करने की राय देगें

निम्न में से किस कार्य में आपकी अधिक रुचि है ?
  
    (A) टीवी पर मैच देखना
    (B) चुनाव प्रचार करना
    (C) छात्र संघ का चुनाव लड़ना
    (D) लेख और कहानियां लिखना

(D) लेख और कहानियां लिखना

मेरी राय में धार्मिकता का आशय है ?
  
    (A) सबके कल्याण के लिए कार्य करना
    (B) नियमित रूप से पूजा-पाठ करना
    (C) अपने धर्म को सबसे बड़ा मानना
    (D) भाग्य पर पुरी तरह से निर्भर रहना

(A) सबके कल्याण के लिए कार्य करना

धार्मिक सहिष्णुता का अर्थ होता है ?
  
    (A) दूसरों से अपना धर्म मनवाने का प्रयास करना
    (B) सभी धर्मों का आदर करना
    (C) सभी ध्रमों में रुचि लेना
    (D) सब कुछ ईश्वर पर छोड़ देना

(B) सभी धर्मों का आदर करना


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments