CTET GK Quiz - 415


शिक्षक को शिक्षा के क्षेत्र में प्रचलित समस्याओं को जानना आवश्यक है क्योकिं
  
    (A) इससे शिक्षक को शिक्षा के बारे में जानकारी हो सकती है
    (B) शिक्षक ही उसके समाधान के बारे में कुछ कर सकते है
    (C) वह अन्य शिक्षक को बता सकता है
    (D) इससे वे इसके बारे सरकार को बता सकते हैं

(B) शिक्षक ही उसके समाधान के बारे में कुछ कर सकते है

राष्ट्रीय पर्व जैसे 15 अगस्त और 26 जनवरी पर विद्यालय में उपस्थित होने के संबंध में आपका विचार है ?
  
    (A) राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को सुदृढ करनें में प्रोत्साहन मिलता है
    (B) आदेश का अनुपालन है
    (C) मनोरंजन के साधन है
    (D) कोई लाभ नहीं है

(A) राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को सुदृढ करनें में प्रोत्साहन मिलता है

अपने देश की बढती हुई जनसंख्या एवं संसाधनों के अभाव में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत शिक्षा के स्तरोन्नयन के कार्यक्रम आपके विचार में ?
  
    (A) अध्यापकों के कार्यभार को बढाना है
    (B) अव्यावहारिक हैं
    (C) साहसपूर्ण एवं प्रशंसनीय प्रयास हैं
    (D) परम्परागत कार्यक्रमों का एक नया रूप है

(C) साहसपूर्ण एवं प्रशंसनीय प्रयास हैं

आपके विचार से सह-शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य है ?
  

    (A) बालिकाओं की हीन भावनाओं पर अंकुश लगाना
    (B) शिक्षा पर होने वाले व्यय को कम करना
    (C) एक दूसरे को समझने का सुअवसर देना
    (D) बालिकाओं के लिए अलग से स्कूल न खोलना

(A) बालिकाओं की हीन भावनाओं पर अंकुश लगाना

अपने देश की बढती हुई जनसंख्या एवं संसाधनों के अभाव में प्रौढ शिक्षा के कार्यक्रम पर अधिक बल देना आपके विचार से ?
  
    (A) अध्यापकों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है
    (B) मनोरंजन का साधन है
    (C) अव्यावहारिक है
    (D) साहसपूर्ण एवं प्रशंसनीय व्यवहार है

(D) साहसपूर्ण एवं प्रशंसनीय व्यवहार है

छात्रों को मूल्यों की शिक्षा देना आवश्यक है क्योंकि ?
  
    (A) उनमें सदगुणॊं के प्रति आस्था और सजगता बढेगी
    (B) इससे उनका बौद्धिक विकास बढेगा
    (C) माता-पिता प्रसन्न होंगे
    (D) यह भी एक शिक्षा है

(A) उनमें सदगुणॊं के प्रति आस्था और सजगता बढेगी

विद्यालय में पर्यावरण शिक्षा की व्यवस्था आपके विचार से ?
  
    (A) अध्यापकों को कार्य देना है
    (B) छात्रों में पर्यावरण-चेतना जगाने के लिए आवश्यक है
    (C) छात्रों पर अतिरिक्त बोझ बढाना है
    (D) उनके मनोरंजन का साधन है

(B) छात्रों में पर्यावरण-चेतना जगाने के लिए आवश्यक है

आपके विचार से विद्यालय में नैतिकता शिक्षा प्रदान करने के लिए आवश्यक है ?
  
    (A) अध्यापक अपने आचरण को संयमित और नियमित रखे
    (B) प्रतिदिन अध्यापकों द्वारा नैतिकता पर भाषण
    (C) नैतिक शिक्षा से सम्बन्धित साहित्य बांटना
    (D) समय-समय पर अभिभावकों को नैतिकता के बारे में सजग कराना

(A) अध्यापक अपने आचरण को संयमित और नियमित रखे

अध्यापक का स्थान समाज में सम्मानीय होता है क्योकिं
  
    (A) वे राजनीतिज्ञॊं और बड़े आदमियों के गुरू होते हैं
    (B) अध्यापक सरलता और ज्ञान के प्रतीक होते हैं
    (C) बिना उनकी कृपा से कोई डाक्टर या इंजीनियर नहीं
    (D) वे राष्ट्र के भाग्य निर्माता होते हैं

(B) अध्यापक सरलता और ज्ञान के प्रतीक होते हैं

समाज में व्याप्त कुरीतियों और अंधविश्वासों का कारण है ?
  
    (A) जागरुकता की कमी और अशिक्षा
    (B) धार्मिक कट्टरता
    (C) जातिप्रथा और वर्ग भेद
    (D) निर्धनता

(A) जागरुकता की कमी और अशिक्षा


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments