घर पर किसी अपरिचित मेहमान के आने पर मैं प्रायः ?
(A) उसकी कोई परवाह नहीं करती हूं
(B) उनका परिचय पूछती हूं
(C) घर के अन्दर चली जाती हूं
(D) घबरा जाती हूं
(B) उनका परिचय पूछती हूं
मैं उनको मित्र बनाना पसन्द करती हूं जिनका शौक है ?
(A) पालतू जानवरों की देखभाल करना
(B) अभिनय करना
(C) रोज सिनेमा देखना
(D) गप-शप मारना
(B) अभिनय करना
मैं अवकाश के क्षणॊं का उपयोग करना चाहूगीं?
(A) चित्रकारी करना/खाना बनाना/ अतिथि सत्कार
(B) बागवानी करना/घर की सजावट करना/पत्रिकाएं पढना
(C) लेखन/चुनाव प्रचार/फिल्म देखना
(D) संगीत सीखना/सोना/गपशप करना
(B) बागवानी करना/घर की सजावट करना/पत्रिकाएं पढना
पाठयक्रम निर्माण में किस बात को मुख्य रूप से ध्यान में रखा जाता है?
(A) शिक्षण विधियों का
(B) शिक्षा के उद्देश्यों को
(C) छात्रों को
(D) पाठयवस्तु को
(D) पाठयवस्तु को
समय चक्र (Time-Table) में विषयों के वितरण का क्या आधार होना चाहिए?
(A) विषयों की कठिनाई के आधार पर
(B) विद्यालय की सुविधानुसार
(C) छात्रों की रुचि के आधार पर
(D) कोई आधार नहीं होना चाहिए
(A) विषयों की कठिनाई के आधार पर
तुलसी जग में दो बड़े दामोदर और दाम दामोदर बैठे रहें दाम करे सब काम- शिक्षा के क्षेत्र में भी यह युक्ति पूरी तरह से ?
(A) सत्य है
(B) असत्य है
(C) आंशिक रूप से सत्य है
(D) कटु सत्य है
(B) असत्य है
शिक्षक को अनुसंधान की ओर अपनी रुचि रखनी चाहिए क्योंकि इससे ?
(A) शिक्षक सदैव अध्ययनशील रहता है
(B) शिक्षक के ज्ञान का विकास होता है
(C) शिक्षक अपने कार्य में व्यस्त रहता है
(D) उपरोक्त सभी कार्य संभव होते हैं
(D) उपरोक्त सभी कार्य संभव होते हैं
आपको कक्षा आठ का समय चक्र (Time-Table) बनाने के लिए कहा जाता है प्रयोगात्मक कार्य के लिए अधिक घण्टे देने के लिए आप प्रधानाचार्य को इस पक्ष में क्या दलील देंगी?
(A) प्रयोगात्मक कक्षा में अध्यापकों पर पढाने की जिम्मेदारी कम हो ज
(B) प्रयोगात्मक कक्षा में बच्चों को नया माहौल मिलता है
(C) इससे छात्रों को वह सब करके सीखने का अवसर मिलता है जो वे कक्षा में पढते हैं
(D) प्रयोगात्मक कक्षा में बच्चों को खेलने के लिए काफी समय मिल जाता है
(C) इससे छात्रों को वह सब करके सीखने का अवसर मिलता है जो वे कक्षा में पढते हैं
शिक्षा में गुणात्मक सुधार हेतु ?
(A) कक्षा-शिक्षण नियमित रूप से होने की व्यवस्था की जाये
(B) विद्यालयों को और अधिक धन उपलब्ध कराया जाये
(C) सभी विद्यालयों को राजकीय विद्यालय बना दिया जाये
(D) प्रत्येक विद्यालय हेतु उपयुक्त भौतिक संसाधन उपलब्ध कराये जायें
(A) कक्षा-शिक्षण नियमित रूप से होने की व्यवस्था की जाये
शिक्षा में सुधार हेतु आपकी राय में महत्वपूर्ण है ?
(A) अभिभावकों की शिक्षा में रुचि सुनिश्चित करना
(B) विद्यालय में पठन-पाठन का वातावरण बनाना
(C) समाचार-पत्रों में व्यापक प्रचार करना
(D) सरकार पर जोर डालना
(B) विद्यालय में पठन-पाठन का वातावरण बनाना
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments