निम्न में से कौन सा कथन विकास के बारे में सत्य नहीं है?
(A) विकास विशिष्ट से सामान्य की ओर होता है
(B) विकास अन्तःक्रिया का फल है
(C) विकास एक व्यक्तिगत प्रक्रिया है
(D) विकास एक व्यवस्थित श्रृंखला का अनुगामी है
(A) विकास विशिष्ट से सामान्य की ओर होता है
बालकों की सोच अमूर्तता की अपेक्षा मूर्त अनुभवों एवं प्रत्ययों से होती है। यह अवस्था है ?
(A) 2 से 7 वर्ष तक
(B) 7 से 12 वर्ष तक
(C) जन्म से 2 वर्ष तक
(D) 12 से वयस्क तक
(B) 7 से 12 वर्ष तक
बालक प्रसंगबोध परीक्षण 3 वर्ष से 10 वर्ष की आयु के बालकों के लिए बनाया गया है। इस परीक्षण में कार्ड में प्रतिस्थापित किये गये है?
(A) वयस्क के स्थान पर बालकों को
(B) सजीव वस्तुओं के स्थान पर निर्जीव वस्तुओं को
(C) लोगों के स्थान पर जानवरों को
(D) पुरुषों के स्थान प महिलाओं को
(C) लोगों के स्थान पर जानवरों को
निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) मूलप्रवृत्तियाँ आन्तरिक जैविक बल हैं
(B) आवश्यकता वंचना की शारीरिक अवस्था नहीं है
(C) अन्तर्नोद आवश्यकता का मनोवैज्ञानिक परिणाम है
(D) आवश्यकता एवं अन्तर्नोद समान नहीं हैं बल्कि समानान्तर हैं
(B) आवश्यकता वंचना की शारीरिक अवस्था नहीं है
प्राइमरी स्तर पर छात्रों को मातृभाषा के माध्यम से पढाना अच्छा होता है क्योंकि
(A) इससे अध्यापक को अनुभवों को बांटने में सुविधा होती है
(B) इससे बच्चों को शिक्षा स्वाभाविक वातावरण में मिलती है
(C) उपरोक्त दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(C) उपरोक्त दोनों
छात्रों में श्रम का महत्व भावना का क्या अर्थ है?
(A) सभी काम समान रूप से इज्जत वाले हैं
(B) शारीरिक श्रम करने से मान सम्मान नहीं घटता
(C) कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
आपके विचार में शिक्षा तभी सार्थक होगी जब वह ?
(A) रोजगार केन्द्रित हो
(B) पाठ्यक्रम केन्द्रित हो
(C) छात्र केन्द्रित हो
(D) समाज केन्द्रित हो
(C) छात्र केन्द्रित हो
क्या आपके विचार में शिक्षक का व्यक्तित्व आकर्षक होना चाहिए?
(A) नहीं इसकी कोई आवश्यकता नहीं है
(B) हां ताकि वह छात्रों को अपने व्यक्तित्व से भी प्रभावित कर सके
(C) हां ताकि लोग उससे बात करने में हिचकिचाए
(D) हां ताकि वह समाज में सबसे अलग दिखाई दे
(B) हां ताकि वह छात्रों को अपने व्यक्तित्व से भी प्रभावित कर सके
खुला स्कूल व्यवस्था के सम्बंध में आपका क्या विचार है?
(A) इससे उन छात्रों को भी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल जाता है जो किसी कारणवश पढना छोड़ चुके होते हैं
(B) यह शिक्षा के प्रसार का अच्छा साधन है
(C) उपर के दोनों
(D) इससे घर बैठे पाठ्य सामग्री प्राप्त हो जाती है
(C) उपर के दोनों
स्कूल पाठ्यक्रम में जनसंख्या शिक्षा शामिल करने का लाभ यह है कि ?
(A) इससे छात्र जनसंख्या नियन्त्रण की विधियों के विषय में जानेंगे
(B) इससे छात्रों को जनसंख्या विस्फोट के कारण उपजी समस्याओं से अवगत कराया जा सकेगा
(C) इससे छात्र आगे अपने परिवार को सुखी बना सकेंगे
(D) उपरोक्त सभी
(B) इससे छात्रों को जनसंख्या विस्फोट के कारण उपजी समस्याओं से अवगत कराया जा सकेगा
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments