CTET GK Quiz - 388


एक समूह की बनावट का अध्ययन करने में प्रयुक्त होती है ?
  
    (A) साक्षात्कार विधि
    (B) प्रश्नावली विधि
    (C) समाजमिति विधि
    (D) व्यक्ति इतिहास विधि

(C) समाजमिति विधि

बालक के व्यक्तिगत अध्ययन की मनोवैज्ञानिक विधि है ?
  
    (A) प्रश्नावली
    (B) प्रायोगिक विधि
    (C) केस स्टडी
    (D) रेटिंग स्केल

(C) केस स्टडी

निम्नांकित में खेल पर आधारित शिक्षण विधि नहीं है ?
  
    (A) डाल्टन विधि
    (B) माण्टेसरी विधि
    (C) किण्डरगार्टन विधि
    (D) व्याख्यान विधि

(D) व्याख्यान विधि

निम्न में से कौन-सा बाल विकास को प्रेरित करने वाला कारक नहीं है ?
  

    (A) बुद्धि
    (B) पोषण
    (C) परिपक्वता
    (D) इनमें से कोई नहीं

(C) परिपक्वता

शिक्षा मनोविज्ञान का क्षेत्र है ?
  
    (A) संकुचित
    (B) वृहत
    (C) विस्तृत
    (D) व्यापक

(D) व्यापक

निम्नांकित में से कौन-सा चारित्रिक विकास का प्रतीक है ?
  
    (A) स्थायी भाव
    (B) इच्छा शक्ति
    (C) उत्तेजना
    (D) आदतों का समूह

(C) उत्तेजना

एक बालक की बुद्धिलब्धि 150 है वह कहलायेगा ?
  
    (A) मंदबुद्धि
    (B) असंतुलित
    (C) पिछड़ा बालक
    (D) प्रतिभाशाली

(C) पिछड़ा बालक

वृद्धि और विकास हैं ?
  
    (A) एक-दूसरे के विरोधी
    (B) एक-दूसरे के पूरक
    (C) एक-दूसरे के समान
    (D) इनमें से कोई नहीं

(B) एक-दूसरे के पूरक

किस मनोवैज्ञानिक का कहना है कि सभी बालक जन्म के समय समान होते हैं ?
  
    (A) वाटसन
    (B) मैक्डूगल
    (C) क्लर्क और बीर्च
    (D) क्रो और क्रो

(A) वाटसन

बालक के निजी व्यवहार का अंकन करने में कौन-सी विधि सहायक होती है ?
  
    (A) मनोभौतिक विधि
    (B) नियंत्रण निरीक्षण विधि
    (C) आत्मनिष्ठा अंकन विधि
    (D) चिकित्सालय विधि

(B) नियंत्रण निरीक्षण विधि


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments