एक अध्यापक का सबसे बड़ा शत्रु हो सकता है ?
(A) उसका धन का लोभ
(B) उसका उद्द्ण्ड छात्र
(C) उसका अहंकार जो उसके अंदर गुणात्मक सुधार आने नहीं देता
(D) उसका प्रधानाचार्य
(C) उसका अहंकार जो उसके अंदर गुणात्मक सुधार आने नहीं देता
निम्न में से कौन-सा व्यवहार भावनात्मक बाधा को प्रदर्शित नहीं करता है ?
(A) भगोड़ापन
(B) बाल अपराध
(C) कमजोरों को डराने वाला
(D) स्वालीनता
(D) स्वालीनता
निःशक्त बालकों की शिक्षा के लिए प्रावधान किया जा सकता है ?
(A) मुख्य धारा में डालकर
(B) समावेशित शिक्षा द्वारा
(C) समाकलन द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) समावेशित शिक्षा द्वारा
प्रतिभाशाली होने का संकेत निम्न में से कौन नहीं है ?
(A) अभिव्यक्ति में अनूठापन
(B) कुतूहल
(C) विचारों में सृजनात्मकता
(D) दूसरों के साथ लड़ना
(D) दूसरों के साथ लड़ना
डिसलेक्सिया संबंधित है ?
(A) गणितीय विकार से
(B) मानसिक विकार से
(C) व्यावहारिक विकार से
(D) पठन विकार से
(D) पठन विकार से
विशेष रूप से जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा का प्रबंध होना चाहिए ?
(A) विशेष विद्यालय में
(B) दूसरे सामान्य बच्चों के साथ
(C) विशेष विद्यालयों में विशेष के लिए विकसित विधियों द्वारा
(D) विशेष विद्यालय में विशेष शिक्षकों द्वारा
(B) दूसरे सामान्य बच्चों के साथ
निम्नांकित मनोविज्ञान के अध्याय की विवरण पद्धति नहीं है ?
(A) प्रयोगात्मक पद्धति
(B) तुलनात्मक पद्धति
(C) विकासात्मक पद्धति
(D) व्यक्ति इतिहास पद्धति
(A) प्रयोगात्मक पद्धति
मूल्यांकन का क्षेत्र है ?
(A) सीमित
(B) व्यापक
(C) संकुचित
(D) असीमित
(A) सीमित
शिक्षण प्रक्रिया के अंग हैं ?
(A) शिक्षण को सार्थक बनाने वाले ज्ञानानुभव
(B) शिक्षण के उद्देश्य
(C) शिक्षण का मूल्यांकन
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
शिक्षा का संबंध है ?
(A) शिक्षा के उद्देश्यों से
(B) कक्षा पर्यावरण व वातावरण से
(C) शिक्षार्थी व शिक्षक से
(D) उपरोक्त सभी से
(D) उपरोक्त सभी से
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments