CTET GK Quiz - 365


छात्रों को प्रभावित करने का सरल उपाय है ?
  
    (A) प्रधानाचार्य का सहयोग लेकर
    (B) उनको भयभीत करके
    (C) अपनी विद्वत्ता का प्रदर्शन करके
    (D) अपने आचरण को आदर्श रखकर

(D) अपने आचरण को आदर्श रखकर

दूरदर्शन के वे कार्यक्रम मुझे अच्छे लगते हैं जिनमें होता है ?
  
    (A) भक्ति सीरियल
    (B) रुचिकर और उपयोगी ज्ञान
    (C) हास्य प्रोग्राम
    (D) इनमें से कोई नहीं

(B) रुचिकर और उपयोगी ज्ञान

शिक्षण प्रणाली कैसी होनी चाहिए ?
  
    (A) मूल्य-केंद्रित
    (B) बाल-केंद्रित
    (C) शिक्षण-छात्र केंद्रित
    (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(C) शिक्षण-छात्र केंद्रित

यह कहना कि मैं अच्छी तरह कार्य नहीं कर सकूंगा प्रतीक है ?
  

    (A) अपनी संभावनाओं से अनभिज्ञता
    (B) अपने-आप की अक्षमता
    (C) असफलता की भावना से प्रभावित
    (D) विनम्रता की भावना

(B) अपने-आप की अक्षमता

आजकल शिक्षा के गिरते स्तर का मुख्य कारण है ?
  
    (A) अध्यापिकाओं की अपने उत्तरदायित्व के प्रति उदासीनता
    (B) राजनीतिक हस्तक्षेप
    (C) छात्राओं की अनुशासनहीनता
    (D) अभिभावकों की विद्यालय कार्यों के प्रति उदासीनता

(A) अध्यापिकाओं की अपने उत्तरदायित्व के प्रति उदासीनता

उच्च शिक्षा पर अभी भी वर्चस्व है ?
  
    (A) अंग्रेजी का
    (B) मातृ-भाषा का
    (C) हिंदी का
    (D) इन सभी का

(A) अंग्रेजी का

यदि समान वेतन हो तो सबसे अच्छा व्यवसाय है ?
  
    (A) इंजीनियर का
    (B) अनुसंधानकर्ता का
    (C) अध्यापक का
    (D) डॉक्टर का

(C) अध्यापक का

बालक जन्मजात क्रियाशील होता है इसलिए उसे प्रेरित करना चाहिए ?
  
    (A) रचनात्मक कार्यों के लिए
    (B) खेलों के लिए
    (C) शारीरिक विकास के लिए
    (D) ज्ञानर्जन के लिए

(A) रचनात्मक कार्यों के लिए

यदि कोई शिशु अपने साथी को मारता-पीटता है तो आप ?
  
    (A) उसे दण्ड देंगी
    (B) कारण की पृष्ठभूमि को समझकर ऐसा प्रयास करेंगी कि वह आगे ऐसा न करे
    (C) उसकी शिकायत प्रधानाचार्य से करेंगी
    (D) उसे मारने पीटने से मना करेंगें

(B) कारण की पृष्ठभूमि को समझकर ऐसा प्रयास करेंगी कि वह आगे ऐसा न करे

एक अच्छे विद्यालय के लिए आवश्यक है कि वह स्थित हो ?
  
    (A) शहर के मध्य में
    (B) ग्रामीण क्षेत्र में
    (C) एकांत में
    (D) कहीं भी

(D) कहीं भी


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments