w.w.w के आविष्कारक हैं ?
(A) वॉन न्यूमेन
(B) जे एस किल्बी
(C) टिमबर्नर्स ली
(D) चार्ल्स बैबेज
(C) टिमबर्नर्स ली
इंटरनेट का स्टांडर्ड प्रोटोकॉल है ?
(A) HTML
(B) Java
(C) TCP/IP
(D) ये सभी
(C) TCP/IP
सबसे लोकप्रिय इंटरनेट गतिविधि है ?
(A) संप्रेषण
(B) शॉपिंग
(C) मनोरंजन
(D) सर्चिंग
(A) संप्रेषण
वेव पेज को रीलोड करने हेतु कौन सा बटन दवाए जाते है ?
(A) रीलोड
(B) रिस्टोर
(C) रीफ्रेश
(D) इनमें से कोई भी
(C) रीफ्रेश
ई-मेल लिखना किसके समान है ?
(A) फोन पर बाते करना
(B) पत्र लिखना
(C) पैकेज भेजना
(D) तस्वीर बनाना
(B) पत्र लिखना
मोशन पिक्चर क्लिपों को बदलने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर प्रयोग किया जाता है ?
(A) ड्राइंग
(B) कंप्यूटर डिज़ाइन
(C) वीडियो एडिटिंग
(D) पेंटिंग
(C) वीडियो एडिटिंग
निम्नलिखित में से कौन-सा ईमेल का भाग नहीं है ?
(A) (_)
(B) ()
(C) (.)
(D) (@)
(B) ()
निम्नलिखित में से कौन निःशुल्क ई-मेल सेवा प्रदान करता है ?
(A) रेडिफमेल
(B) याहू
(C) हॉटमेल
(D) ये सभी
(D) ये सभी
सॉफ्टवेयर में कमांडों और ऑप्शनों की सूचियां होती हैं ?
(A) मनु बार
(B) मेन पेज
(C) टूल बार
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) टूल बार
MS Office 2000 को किस कंपनी ने बनाया ?
(A) कोरल
(B) लोटस
(C) माइक्रोसॉफ्ट
(D) नॉवेल
(C) माइक्रोसॉफ्ट
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments