इसमें विषम शब्द है ?
(A) MS-DOX
(B) ACCESS
(C) UNIX
(D) WINDOWS 98
(B) ACCESS
यूनिक्स का विकास कब हुआ ?
(A) 1960
(B) 1965
(C) 1969
(D) 1975
(C) 1969
यूनिक्स की मुख्य भाषा है ?
(A) बेसिक
(B) कोबोल
(C) जावा
(D) एसेंबली
(D) एसेंबली
कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता जाता है ?
(A) ऍप्लिकेशन
(B) सिस्टम
(C) प्रोग्राम
(D) पैकेज
(A) ऍप्लिकेशन
कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवेयर को नियंत्रित करता है ?
(A) सिस्टम
(B) ऍप्लिकेशन
(C) प्रोग्राम
(D) मेमोरी
(A) सिस्टम
कम्पाइलर कंप्यूटर की किस प्रकार की भाषा है ?
(A) निम्नस्तरीय भाषा
(B) उच्चस्तरीय भाषा
(C) पास्कल भाषा
(D) कोबोल भाषा
(A) निम्नस्तरीय भाषा
कंप्यूटर में उपयोग के लिए बाजार में बिकने वाले प्रोग्राम को क्या कहते हैं ?
(A) सॉफ्टवेयर पैकेज
(B) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
(C) सॉफ्टवेयर सिस्टम
(D) सॉफ्टवेयर भाषा
(A) सॉफ्टवेयर पैकेज
यूनिक्स की विशेषताएँ क्या है ?
(A) जानसन
(B) केन थामसन
(C) रमावर्त कैथरीन
(D) रॉर्ड फेन्सन
(B) केन थामसन
कंप्यूटर की असेम्बली भाषा में लिखे गये प्रोग्राम को मशीन भाषा में बदलने का काम करता है ?
(A) कम्पाइलर
(B) असेम्बलर
(C) इंटरप्रिंटर
(D) प्रोसेसर
(B) असेम्बलर
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध बनाने की तकनीक या सुविधा को क्या कहा जाता है ?
(A) इंटरनेट
(B) इंटरकॉम
(C) ईप्रोम
(D) इंटरफेस
(D) इंटरफेस
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments