CPU का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) Central Processing Unit
(B) Central Problem Unit
(C) Central Processing Union
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) Central Processing Unit
इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?
(A) Google
(B) Yahoo
(C) Baidu
(D) Wolfram Alpha
(D) Wolfram Alpha
कंप्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?
(A) चार्ल्स बैबेज
(B) जोसेफ जैक्युर्ड
(C) ब्लेज पास्कल
(D) वॉन न्यूमान
(D) वॉन न्यूमान
इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?
(A) चार्ल्स बैबेज ने
(B) सी. वी. रमन ने
(C) रॉबर्ट नायक ने
(D) जे. एस. किल्बी
(D) जे. एस. किल्बी
चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ?
(A) आयरन ऑक्साइड
(B) सोडियम पेरोक्साइड
(C) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) आयरन ऑक्साइड
डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
(A) मापन
(B) गणना
(C) विद्युत
(D) लॉजिकल
(B) गणना
भारत में विकसित परम सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है ?
(A) IIT कानपुर
(B) IIT दिल्ली
(C) C-DAC
(D) BARC
(C) C-DAC
निम्न में से तेज कौन-सा है ?
(A) Registers
(B) CD_ROM
(C) RAM
(D) Cache
(A) Registers
किसने पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर - ENIAC को बनाया था ?
(A) वॉन न्यूमान
(B) प्रेस्पर एकर्ट & जॉन मोशले
(C) जोसेफ मेरी
(D) चार्ल्स बैबेज
(B) प्रेस्पर एकर्ट & जॉन मोशले
डॉट मैट्रिक्स किस उपकरण की किस्म है ?
(A) प्रिन्टर
(B) स्कैनर
(C) की-बोर्ड
(D) माउस
(A) प्रिन्टर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments