बिरजू महाराज का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है ?
(A) खेल
(B) लेखन
(C) गायन
(D) नृत्य
(D) नृत्य
देवदास बंजारे किस क्षेत्र से जुड़े हैं ?
(A) पण्डवानी
(B) पेंथी नृत्य
(C) धनकुल
(D) ढोकरा कला
(B) पेंथी नृत्य
संत घासीदास के पिताजी का क्या नाम था ?
(A) सुकालू
(B) बिसाह
(C) चैतूराम
(D) महँगू
(D) महँगू
वैष्णव सम्प्रदाय के प्रवर्तक वल्लभाचार्य की जन्म स्थली कहां है ?
(A) राजिम
(B) चंपारण
(C) आरंग
(D) रतनपुर
(B) चंपारण
रायपुर की नगर माता किसे कहा जाता है ?
(A) बिन्नी बाई
(B) सरला शुक्ला
(C) मुन्नी आपा
(D) तीजन बाई
(A) बिन्नी बाई
छत्तीसगढ़ क्षेत्र से प्रथम महिला सांसद कौन थी ?
(A) गंगा पोटाई
(B) करूणा शुक्ला
(C) मिनीमाता
(D) रश्मि देवी
(C) मिनीमाता
छत्तीसगढ़ी व्याकरण के प्रथम रचनाकार कौन हैं ?
(A) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
(B) बिनोद कुमार शुक्ल
(C) हीरा लाल
(D) दलपत राम राव
(C) हीरा लाल
छत्तीसगढ़ का प्रथम शहीद किसे माना जाता है ?
(A) सुरेन्द्र बहादुर साय
(B) गुण्डाधूर
(C) वीर नारायण सिंह
(D) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(C) वीर नारायण सिंह
दाऊ मंदराजी का वास्तविक नाम क्या है ?
(A) दाऊ दुलार सिंह
(B) दाऊ कृष्ण सिंह
(C) दाऊ कुमार सिंह
(D) दाऊ संतोष सिंह
(A) दाऊ दुलार सिंह
दाऊ मंदराजी का सम्बन्ध कला की किस विधा से है ?
(A) पंडवानी
(B) नाचा
(C) सरहुल
(D) लौह शिल्प
(B) नाचा
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments