
कहाँ काम करने वाले व्यक्तियों को ब्लैक लंग रोग हो जाता है?
(A) पेंट विनिर्माण उद्योग
(B) विद्युत्-लेपन उद्योग
(C) कोयला खान
(D) कार्बनिक विलायक उद्योग
(C) कोयला खान
निम्निलिखित में से ऑक्सीजन मिश्रित वह निष्क्रिय गैस कौनसी है जो अवरोधित श्वसन से पीड़ित रोगियों को दी जाती है?
(A) क्रिप्टॉन
(B) हीलियम
(C) ऑर्गन
(D) रेडॉन
(B) हीलियम
अम्ल वर्षा वनस्पति को नष्ट कर देती है क्योंकि उसमें?
(A) कार्बन मोनोक्साइड होती है
(B) नाइट्रिक अम्ल होता है
(C) ओजोन होती है
(D) सल्फ्यूरिक अम्ल होता है
(D) सल्फ्यूरिक अम्ल होता है
ऐरोसॉल का उदाहरण है?
(A) नदी का जल
(B) दूध
(C) रुधिर
(D) धुआँ
(D) धुआँ
धूम कुहरा मौजूद आँख में जलन पैदा करने वाला एक शक्तिशाली द्रव्य है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) नाइट्रिक ऑक्साइड
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) परॉक्सि एसिटिल नाइट्रेट
(D) परॉक्सि एसिटिल नाइट्रेट
वायुमण्डल में कौनसी गैस पराबैंगनी किरणों का अवशोषण कर लेती है?
(A) मीथेन
(B) ओजोन
(C) हीलियम
(D) नाइट्रोजन
(B) ओजोन
कृत्रिम वर्षा या मेघ बीजन के लिए प्राय: प्रयोग किए जाने वाल रासायनिक द्रव्य है?
(A) सोडियम क्लोराइड
(B) सिल्वर आयोडाइड
(C) सूखी बर्फ
(D) उपर्युक्त सभी
(D) उपर्युक्त सभी
हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयुक्त गैस है?
(A) एसिटिलीन
(B) मीथेन
(C) इथेन
(D) एथिलीन
(D) एथिलीन
निम्नलिखित में से कौनसा पीड़कनाशी ओजोन का ह्रास करता है?
(A) बेन्जीन
(B) डी. डी. टी.
(C) एथिलीन ओजोननाइड
(D) मेथिल ब्रोमाइट
(D) मेथिल ब्रोमाइट
एस्पिरिन साधारण नाम है?
(A) सैलिसिलेट का
(B) सैलिसिलिक एसिड का
(C) एसिटिल सैलिसिलेट एसिड का
(D) मैथिल सैलिसिलेट का
(C) एसिटिल सैलिसिलेट एसिड का
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments