Chemistry GK Quiz - 241


निम्न में कौन अॅक्सीकरण नहीं है ?
  
    (A) अवक्षेपण
    (B) भोजन का पचना
    (C) श्वसन
    (D) दहन

(A) अवक्षेपण

नमक के घोल में सिलवर नाइट्रेट का घोल डालने पर दही जैसे पदार्थ उत्पन्न होता है । यह कौन सी अभिक्रिया है ?
  
    (A) विस्थापन
    (B) उदासीनीकरण
    (C) संयोजन
    (D) अवक्षेपण

(B) उदासीनीकरण

संक्षारण किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
  
    (A) अपचयन अभिक्रिया
    (B) अवक्षेपण अभिक्रिया
    (C) उपचयन अभिक्रिया
    (D) संयोजन अभिक्रिया

(C) उपचयन अभिक्रिया

किसी रासायनिक अभिक्रिया में आॅक्सीजन के अनुपात का बढ़ना क्या कहलाता है ?
  

    (A) अपचयन अभिक्रिया
    (B) उपचयन अभिक्रिया
    (C) उष्माशोषी अभिक्रिया
    (D) विस्थापन अभिक्रिया

(B) उपचयन अभिक्रिया

निम्न में कौन सी अभिक्रियाओं के युग्म हमेशा साथ-साथ होते हैं ?
  
    (A) संयोजन और विघटन
    (B) अवक्षेपण और विस्थापन
    (C) उदासीनीकरण और विस्थापन
    (D) ऑक्सीकरण और अवकरण

(C) उदासीनीकरण और विस्थापन

सोडियम हाइड्रोक्साइड और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया से सोडियम क्लोराइड और जल बनाते हैं । यह कौन-सी अभिक्रिया है ?
  
    (A) उदासीनीकरण
    (B) विघटन
    (C) संयोजन
    (D) अवक्षेपण

(A) उदासीनीकरण

किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ क्या कहलाते हैं ?
  
    (A) प्रतिफल
    (B) अवकारक
    (C) अभिकारक
    (D) ऑक्सीकारक

(C) अभिकारक

श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
  
    (A) उष्माक्षेपी अभिक्रिया
    (B) संयोजन अभिक्रिया
    (C) उपचयन-अपचयन अभिक्रिया
    (D) द्विअपघटन अभिक्रिया

(A) उष्माक्षेपी अभिक्रिया

प्रबल अम्ल और दुर्बल क्षारक से बने लवण का pH मान क्या है ?
  
    (A) 7 से अधिक
    (B) 7 से कम
    (C) 10 और 14 के बीच
    (D) 14 से कम

(B) 7 से कम

क्षारक को जल में घोलने पर क्या मुक्त होते हैं ?
  
    (A) (OH)-आयन
    (B) H+ आयन
    (C) दोनों आयन
    (D) कोई आयन नहीं

(A) (OH)-आयन


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments