
ट्रेजडी किंग किसे कहा जाता है ?
(A) कुंदन लाल सहगल
(B) बलराज साहनी
(C) गुरुदत्त
(D) दिलीप कुमार
(D) दिलीप कुमार
लता मंगेशवर को क्या कहा जाता रहा है ?
(A) सुर-समाग्री
(B) मल्लिका-ए-तरन्नुम
(C) स्वर-सम्राज्ञी
(D) एशियाई कोकिला
(C) स्वर-सम्राज्ञी
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार देना किस वर्ष शुरू किया गया ?
(A) सन् 1952
(B) सन् 1954
(C) सन् 1956
(D) सन् 1957
(B) सन् 1954
दादा साहब फल्के पुरस्कार देना किस वर्ष शुरू किया गया था ?
(A) सन् 1960
(B) सन् 1965
(C) सन् 1970
(D) सन् 1977
(C) सन् 1970
विदेशी फिल्मों को ऑस्कर पुरस्कार देने की शुरुआत किस वर्ष हुई ?
(A) सन् 1954
(B) सन् 1956
(C) सन् 1958
(D) सन् 1960
(B) सन् 1956
दादा साहब फाल्के पुरस्कार किसकी ओर से दिया जाता है ?
(A) केंद्रीय सरकार
(B) फिल्म वित्त निगम
(C) दिल्ली सरकार
(D) फाल्के परिवार
(A) केंद्रीय सरकार
इनमें से किस फिल्म की कोई नायिका नहीं है ?
(A) विक्टोरिया नं. 203
(B) घर-घर की कहानी
(C) वक्त
(D) कांटे
(C) वक्त
इनमें से कौन सी फिल्म लगभग पंद्रह वर्षों में बनकर तैयार हुई थी ?
(A) आलमआरा
(B) मेरा नाम जोकर
(C) मुग़ल-ए-आजम
(D) देवदास
(C) मुग़ल-ए-आजम
पुणे फिल्म संस्थान की स्थापना कब की गई थी ?
(A) सन् 1950
(B) सन् 1955
(C) सन् 1960
(D) सन् 1965
(C) सन् 1960
हमारे देश में पहला अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव किस वर्ष हुआ था ?
(A) सन् 1947
(B) सन् 1948
(C) सन् 1952
(D) सन् 1954
(C) सन् 1952
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments