
मानव रोग विज्ञान में अध्ययन करते हैं ?
(A) औषधि
(B) कृमियों
(C) रुधिर
(D) मानव के विभिन्न रोग एवं कारक
(D) मानव के विभिन्न रोग एवं कारक
वनस्पति विज्ञान में अध्ययन करते हैं ?
(A) पादपों के लाभदायक प्रभावों का
(B) पादपों के हानिकारक प्रभावों का
(C) पादपों का सम्पूर्ण अध्ययन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(C) पादपों का सम्पूर्ण अध्ययन
जीव विज्ञान की वह शाखा जिसमें जीवधारियों की पहचान नामकरण एवं वर्गीकरण का अध्ययन किया जाता है ?
(A) एक्सोबायोलॉजी
(B) पारिस्थितिकी
(C) आविष विज्ञान
(D) वर्गिकी
(D) वर्गिकी
वनस्पति विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत वृक्षों की आयु का अध्ययन करते हैं ?
(A) डेन्ड्रोक्रोनोलॉजी
(B) घास विज्ञान
(C) भेषज विज्ञान
(D) पराग विज्ञान
(A) डेन्ड्रोक्रोनोलॉजी
भारतीय भ्रूण विज्ञान का पिता किसे कहते हैं ?
(A) प्रो. आयंगर
(B) सर जे. सी. बोस
(C) प्रो. पी. माहेश्वरी
(D) प्रो. बीरबल साहनी
(C) प्रो. पी. माहेश्वरी
निम्न में से कौन-सा भोजन का तत्व आपकी थाली में सबसे अधिक मात्रा में होना चाहिए?
(A) दाल
(B) चावल
(C) मछली
(D) अण्डा
(B) चावल
निम्न में से कौन सबसे मीठी शर्करा है ?
(A) D-फ्रक्टोस
(B) ग्लूकोस
(C) D-माल्टोस
(D) सुक्रोस
(A) D-फ्रक्टोस
जन्तुओं के शरीर में शर्करा किस अवस्था में संग्रहित होती है ?
(A) मण्ड
(B) ग्लाइकोजन
(C) ग्लूकोस
(D) ग्लूकेगॉन
(B) ग्लाइकोजन
शहद में मुख्यतया निम्न में से कौन-सी शर्करा उपस्थित होती है ?
(A) गैलेक्टोस
(B) माल्टोस
(C) फ्रक्टोस
(D) सुक्रोस
(C) फ्रक्टोस
अंकुरित हो रहे बीजों में निम्न में से कौन-सी शर्करा उपस्थित होती है ?
(A) गैलेक्टोस
(B) माल्टोस
(C) सुक्रोस
(D) फ्रक्टोस
(B) माल्टोस
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments