
पैराथायरॉइड द्वारा स्रावित कैल्सिटोनिन किसका सन्तुलन नियन्त्रित करता है ?
(A) पोटैशियम
(B) आयोडीन
(C) कैल्शियम
(D) लोहा
(C) कैल्शियम
पैराथॉर्मोन प्रेरित करता है ?
(A) रुधिर में शर्करा की मात्रा बढ़ाना
(B) सीरम में कैल्शियम की मात्रा घटाना
(C) सीरम में कैल्शियम की मात्रा बढ़ाना
(D) रुधिर में शर्करा की मात्रा घटाना
(B) सीरम में कैल्शियम की मात्रा घटाना
सजीवो में ऐसे लक्षण कौन से हैं जिसके आधार पर ये निर्जीवों से भिन्न हैं ?
(A) संवेदनशीलता
(B) अनुकूलता
(C) विकास एवं वृद्धि
(D) ये सभी
(D) ये सभी
जीवन कहा जा सकता है ?
(A) अमूर्त है
(B) जीवद्रव्य की जैविक दशा है
(C) वह शब्द है जो सजीवों को निर्जीवों से पृथक् करता है
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
जीवन का मूलभूत लक्षण है ?
(A) ऊर्जागतिकी
(B) वृद्धि एवं प्रजनन
(C) अनुकूलन
(D) ये सभी
(B) वृद्धि एवं प्रजनन
पौधों में गति पाई जाती है ?
(A) गुरुत्वानुवर्तन
(B) जलानुवर्तन
(C) प्रकाशानुवर्तन
(D) ये सभी
(D) ये सभी
जीवद्रवीय पदार्थ में सम्मिलित किया जाता है ?
(A) काशिकाद्रव्य
(B) केन्द्रक
(C) (A) और (B) दोनों
(D) एपोप्लास्टिक
(C) (A) और (B) दोनों
शैवाल विज्ञान में अध्ययन किया जाता है ?
(A) लाइकेन
(B) शेवाल
(C) कटक
(D) फिकस
(B) शेवाल
कायान्तरण का अध्ययन किया जाता है ?
(A) न्यूरोलॉजी में
(B) एम्ब्रियोलॉजी में
(C) कार्डियोलॉजी में
(D) फिजियोलॉजी
(B) एम्ब्रियोलॉजी में
सरीसृपों के अध्ययन को कहते हैं ?
(A) इविथयोलॉजी
(B) हर्पिटोलॉजी
(C) स्पर्मेन्टोलॉजी
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) हर्पिटोलॉजी
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments