
बिहार में अनुसूचित जनजाति की आबादी की प्रतिशत करीब कितना है ?
(A) 7.5 %
(B) 15.3 %
(C) 1.3 %
(D) 11 %
(C) 1.3 %
सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला जिला है ?
(A) रोहतास
(B) लखीसराय
(C) सुपौल
(D) गोपालगंज
(A) रोहतास
भारत में जनसंख्या के अनुसार तीसरा एवं क्षेत्रफल के अनुसार बारहवाँ राज्य है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) बिहार
(C) कर्नाटक
(D) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
बिहार में प्रति हजार पुरषों पर महिलाओं की सबसे कम संख्या वाला जिला है ?
(A) सीतामढ़ी
(B) मधुबनी
(C) मुंगेर
(D) मुजफ्फरपुर
(C) मुंगेर
बिहार का वह जिला कौन है जहाँ महिलाओं की संख्या पुरुष की संख्या से अधिक है ?
(A) दरभंगा
(B) सीवान
(C) गोपालगंज
(D) सारण
(C) गोपालगंज
लार्ड सिन्हा ने 1921 में कहाँ के गवर्नर पद से त्यागपत्र दिया था ?
(A) बंगाल
(B) मद्रास
(C) पंजाब
(D) बिहार-उड़ीसा
(D) बिहार-उड़ीसा
पंचायत के चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है ?
(A) केंद्र सरकार
(B) चुनाव आयोग
(C) जिला न्यायाधीश
(D) राज्य सरकार
(D) राज्य सरकार
निम्नलिखित में कौन राज्य विधानमंडल का अंग नहीं है ?
(A) राज्यपाल
(B) महाधिवक्ता
(C) विधान परिषद
(D) विधानसभा
(B) महाधिवक्ता
किस आधुनिक शहर का पुराना नाम ओदन्तपुरी था ?
(A) राजगृह
(B) पटना
(C) बिहारशरीफ
(D) गया
(C) बिहारशरीफ
इण्डिका का लेखक कौन था ?
(A) विष्णु गुप्त
(B) प्लिनी
(C) मेगास्थनीज
(D) डायमेक्स
(C) मेगास्थनीज
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments