
विष्णुपद मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) पटना में
(B) गया में
(C) जमुई में
(D) दानापुर में
(B) गया में
बिहार के किस पर्यटन केंद्र पर गर्म जल के अनेक स्त्रोत हैं ?
(A) देव
(B) पावापुरी
(C) राजगीर
(D) बिहारशरीफ
(C) राजगीर
निम्नलिखित में से किस नगर में प्रथम बौद्ध सभा आयोजित की गई थी ?
(A) नालंदा
(B) बोधगया
(C) राजगीर
(D) गया
(C) राजगीर
राजगृह का पुराना नाम क्या था ?
(A) मगध
(B) गिरिव्रज
(C) बसाढ़
(D) पाटलीपुत्र
(B) गिरिव्रज
पटना स्थित गोलघर का निमार्ण कब किया गया था ?
(A) 1786 ई. में
(B) 1756 ई. में
(C) 1776 ई. में
(D) 1796 ई. में
(A) 1786 ई. में
बिहार का सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला जिला है ?
(A) कैमूर
(B) नालंदा
(C) सहरसा
(D) पूर्णिया
(A) कैमूर
बिहार का सबसे कम जनसंख्या वाला जिला है ?
(A) लखीसराय
(B) शेखपुरा
(C) शिवहर
(D) अरवल
(B) शेखपुरा
जनसंख्या घनत्व के आधार पर बिहार का स्थान है ?
(A) भारत में प्रथम
(B) भारत में चतुर्थ
(C) भारत में तृतीय
(D) भारत में द्वितीय
(A) भारत में प्रथम
बिहार में साक्षरता का प्रतिशत है ?
(A) 42.85 %
(B) 47.25 %
(C) 51.5 %
(D) 61.8 %
(D) 61.8 %
सबसे कम महिला साक्षरता वाला जिला है ?
(A) मधेपुरा
(B) सारण
(C) सीवान
(D) सहरसा
(D) सहरसा
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments