दक्षिण एशिया में एकमात्र सक्रीय ज्वालामुखी किस देश में स्थित है?
(A) श्रीलंका
(B) भारत
(C) मॉरिशस
(D) मालदीव
(B) भारत
निम्नलिखित में से दक्षिण एशिया में किस देश का जनसँख्या घनत्व सर्वाधिक है?
(A) पाकिस्तान
(B) बांग्लादेश
(C) मालदीव
(D) श्रीलंका
(B) बांग्लादेश
निम्नलिखित में से विश्व का सबसे बड़ा चाय निर्यातक देश कौन सा है?
(A) केन्या
(B) श्रीलंका
(C) चीन
(D) भारत
(D) भारत
कुरिल द्वीप से सम्बंधित विवाद किन दो देशों के बीच में है?
(A) रूस व चीन
(B) रूस व उत्तर कोरिया
(C) रूस व जापान
(D) जापान व चीन
(C) रूस व जापान
येओनप्येओंग द्वीप निम्नलिखित में से किन दो देशों के बीच विवादित क्षेत्र है?
(A) उत्तर कोरिया व जापान
(B) उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया
(C) दक्षिण कोरिया व जापान
(D) उत्तर कोरिया व चीन
(B) उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया
कैतिमोर निम्नलिखित में से किस फसल की संकर वैरायटी है?
(A) मिर्च
(B) कॉफ़ी
(C) पटसन
(D) कपास
(B) कॉफ़ी
निम्नलिखित में से कौन सा द्वीप ब्रूनेई इंडोनेशिया और मलेशिया में बंटा हुआ है?
(A) बोर्नेओ द्वीप
(B) सेबातिक द्वीप
(C) सिबेरुत द्वीप
(D) मदुरा द्वीप
(C) सिबेरुत द्वीप
अंतर्राष्ट्रीय बांस व रत्तन नेटवर्क (इनबार) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(A) कोलोंबो
(B) गुवाहाटी
(C) ढाका
(D) बीजिंग
(D) बीजिंग
मार्गोसा तेल निम्नलिखित में से किस पेड़ से प्राप्त किया जाता है?
(A) नीम
(B) बबूल
(C) बांस
(D) फिकस
(A) नीम
विश्व के कुल कितने लैंडलॉक्ड विकासशील देश हैं?
(A) 32
(B) 33
(C) 34
(D) 35
(B) 33
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments