
विश्व रंगमंच दिवस हर साल किस तारीख को विश्व स्तर पर मनाया जाता है?
(A) 27 अप्रैल
(B) 27 जनवरी
(C) 27 मार्च
(D) 27 मई
(C) 27 मार्च
निम्नलिखित में कौन-सा देश Land of Thunderbolt के नाम से जाना जाता है ?
(A) नेपाल
(B) न्यूजीलैंड
(C) लद्दाख
(D) भूटान
(D) भूटान
एल मिस्टी (El Misti) ज्वालामुखी किस देश में है ?
(A) चिली
(B) पेरू
(C) कोलंबिया
(D) इटली
(B) पेरू
उत्तरी गोलार्द्ध में व्यापारिक पवनें किस दिशा में बहती हैं ?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण-पूर्व
(C) उत्तर-पूर्व
(D) उत्तर-पश्चिम
(C) उत्तर-पूर्व
पिरेनीज पर्वत निम्नलिखित में से किन-किन देशों के बीच स्थित है?
(A) फ़्रांस और स्पेन
(B) बुल्गारिया व यूनान
(C) इटली और फ़्रांस
(D) इंग्लैंड और आयरलैंड
(A) फ़्रांस और स्पेन
क्यूराइल द्वीपों को लेकर विवाद किन-किन के मध्य हैं ?
(A) उत्तरी कोरिया और उत्तरी वियतनाम
(B) रूस और जापान
(C) चीन और जापान
(D) साइप्रस और टर्की
(B) रूस और जापान
निम्नलिखित में से किसको वेनिशिंग ओशन (छिपता हुआ महासागर) कहा जाता है?
(A) आर्कटिक महासागर
(B) अटलांटिक महासागर
(C) प्रशांत महासागर
(D) हिन्द महासागर
(A) आर्कटिक महासागर
चूना पत्थर की चट्टान कायांतरित हो जाती है तब बनती है -
(A) ग्रेफाइट
(B) संगमरमर
(C) ग्रेनाइट
(D) क्वार्टजाइट
(B) संगमरमर
विश्व की सबसे बड़ी अवरोधक प्रवाल भित्ति (Great Barrier Reef) कहाँ स्थित है?
(A) न्यूजीलैंड के पश्चिमी तट के सहारे
(B) द. अमेरिका के पूर्वी तट के सहारे
(C) अफ्रीका के दक्षिणी तट के सहारे
(D) ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट के सहारे
(D) ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट के सहारे
बाल्टिक सागर और उत्तरी सागर (North Sea) को मिलाती है ?
(A) स्वेज नहर
(B) पनामा नहर
(C) कील नहर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(C) कील नहर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments