
विश्व में सर्वाधिक कागज तैयार करने वाला देश कनाडा किस प्राकृतिक प्रदेश में स्थित है ?
(A) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(B) उष्ण मरुस्थलीय प्रदेश
(C) टैगा प्रदेश
(D) स्टेपी प्रदेश
(C) टैगा प्रदेश
विश्व का प्राकृतिक प्रदेशों में बाँटने का प्रथम प्रयास किसने किया ?
(A) टेलर
(B) हरबर्टसन
(C) हार्टशोर्न
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) हरबर्टसन
विश्व के सर्वाधिक वर्षा के क्षेत्र है ?
(A) चीन तुल्य प्रदेश
(B) मानसूनी प्रदेश
(C) विषुवतीय प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) विषुवतीय प्रदेश
विश्व में कुल भू-भाग के लगभग कितने भाग पर घासभूमियों का विस्तार पाया जाता है ?
(A) 1/2
(B) 1/4
(C) 1/6
(D) 1/5
(D) 1/5
सबसे अधिक टैगा वन किस क्षेत्र में पाये जाते हैं ?
(A) साइबेरिया
(B) चिली
(C) आस्ट्रेलिया
(D) अफगानिस्तान
(A) साइबेरिया
विश्व का सबसे व्यस्ततम बन्दरगाह माना जाता है ?
(A) लन्दन
(B) हैम्बर्ग
(C) रॉटरडम
(D) एण्टवर्प
(C) रॉटरडम
निम्नलिखित में से किसे विश्व का कहवा पत्तन कहते हैं ?
(A) साओपालो
(B) सैंटोस
(C) ब्यूनस आयर्स
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) सैंटोस
सर्वाधिक संख्या में स्थलरुद्ध देश किस महाद्वीप में है ?
(A) द. अमेरिका
(B) यूरोप
(C) एशिया
(D) अफ्रीका
(D) अफ्रीका
क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा भू-आवेष्ठित देश कौन-सा है ?
(A) जैरे
(B) मंगोलिया
(C) नाइजर
(D) जाम्बिया
(B) मंगोलिया
विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी है ?
(A) रोन
(B) राइन
(C) मिसीपिसी
(D) नील
(B) राइन
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments