उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर महात्मा बुद्ध ने निर्वाण प्राप्त किया था ?
(A) श्रावस्ती
(B) सारनाथ
(C) कुशीनगर
(D) गढ़मुक्तेश्वर
(C) कुशीनगर
प्रसिद्ध दशावतार मंदिर उत्तर प्रदेश में कहाँ पर है ?
(A) देवगढ़
(B) कुशीनगर
(C) वाराणसी
(D) सोरों
(A) देवगढ़
उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध संगीतज्ञ स्वामी हरिदास किस मुगल शासक के समकालीन थे ?
(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) शाहजहां
(D) बाबर
(A) अकबर
उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक प्रचलित लोकनृत्य निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(A) छपेली
(B) नौटंकी
(C) करमा
(D) चौनफुल
(B) नौटंकी
उत्तर प्रदेश का कौन-सा लोकनृत्य गुजरात के डांडिया नृत्य जैसा है ?
(A) जागर नृत्य
(B) घरकरही नाच
(C) सयना नृत्य
(D) पाई डण्डा
(D) पाई डण्डा
उत्तर प्रदेश का छोलिया नृत्य-गति किस जाती में प्रचलित है ?
(A) पासी
(B) धोबी
(C) कहार
(D) राजपूत
(D) राजपूत
उत्तर प्रदेश की वर्तमान राजधानी कौन-सा नगर है ?
(A) आगरा
(B) कानपुर
(C) लखनऊ
(D) इलाहाबाद
(C) लखनऊ
पूर्वी उत्तर प्रदेश में अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?
(A) रानी लक्ष्मी बाई
(B) कुंवर सिंह
(C) नाना साहब
(D) तांत्या टोपे
(B) कुंवर सिंह
1905 के बनारस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?
(A) रायबरेली
(B) इलाहाबाद
(C) बनारस
(D) लखनऊ
(C) बनारस
औरंगजेब ने अपने भाई शुजा को प्रदेश के किस नगर के निकट पराजित किया था ?
(A) जौनपुर
(B) इलाहाबाद
(C) आगरा
(D) बनारस
(B) इलाहाबाद
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments