एक अध्यापक के लिए निम्न में से सबसे कठिन काम क्या हो सकता है ?
(A) सहायक शिक्षण सामग्री तैयार करना
(B) छात्रों के असमाजिक व्यवहार को सुधारना
(C) अपने शिक्षण को सुधारना
(D) अपने साथी अध्यापकों से अच्छे सम्बन्ध बनाना
(B) छात्रों के असमाजिक व्यवहार को सुधारना
शिक्षण व्यवसाय अन्य व्यवसायों से इसलिए उत्तम है क्योंकि ?
(A) वर्ष में छुट्टियां बहुत अधिक होती हैं
(B) उत्पाद का मूल्य निर्धारित नहीं किया जा सकता
(C) छात्र जीते जागते रूप में अध्यापक की आत्म संतुष्टि का माध्यम बनते हैं
(D) अध्यापक को समाज में उच्च स्थान दिया जाता है
(C) छात्र जीते जागते रूप में अध्यापक की आत्म संतुष्टि का माध्यम बनते हैं
मुझे अध्यापन सबसे अच्छा व्यवसाय इसलिए लगता है क्योंकि ?
(A) यह एक लाभदायक व्यवसाय है
(B) यह कम योग्यता वाले लोगों के लिए भी एक आश्रय है
(C) यह एक शान्ति पूर्ण व्यवसाय है
(D) यह कुछ कर दिखाने वाला व्यवसाय है
(D) यह कुछ कर दिखाने वाला व्यवसाय है
10+2 प्रणाली का प्रारम्भ हुआ था ?
(A) 1975 के अंत में
(B) 1964 के अंत में
(C) 1977 के अंत में
(D) 1973 के अंत में
(B) 1964 के अंत में
शिक्षा का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है ?
(A) औद्योगिक विकास
(B) आर्थिक विकास
(C) मानव संसाधन विकास
(D) राजनीतिक विकास
(C) मानव संसाधन विकास
अध्यापक का कार्य है ?
(A) बच्चों को स्वयं सीखने में सहायता करना
(B) बच्चों को पढाना
(C) बच्चों की गलतियां बताना
(D) ऎसी स्थिति पैदा करना है कि बच्चे गलती न करें
(A) बच्चों को स्वयं सीखने में सहायता करना
पाठ्यक्रम को अधिक उपयोगी बनाया जा सकता है ?
(A) भारत के सांस्कृतिक ज्ञान द्वारा
(B) स्थानीय ज्ञान द्वारा
(C) भारतीय इतिहास द्वारा
(D) भारत के भौगोलिक ज्ञान द्वारा
(B) स्थानीय ज्ञान द्वारा
सहानुभूतिपूर्ण शिक्षक वह है जो ?
(A) छात्रों के साथ घुल-मिल जाता है
(B) परीक्षा में सरल प्रश्न पूछता है
(C) छात्रों के साथ भावनात्मक सम्बन्ध रखता है
(D) छात्रों की हर सम्भावित मदद करता है
(C) छात्रों के साथ भावनात्मक सम्बन्ध रखता है
आप अपने किस शिक्षक-सहयोगी को अपना हितैषी मानती है ?
(A) जो आपकी प्रशंसा एवं चापलूसी करे
(B) जो समय-समय पर आपके दुःख-दर्द बांटॆ
(C) जो कुसमय आकर अपना वक्त बर्बाद करे
(D) जो आपकी रुचि का साहित्य लाकर दे तथा ज्ञान-चर्चा करे
(D) जो आपकी रुचि का साहित्य लाकर दे तथा ज्ञान-चर्चा करे
शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाता है क्योंकि ?
(A) शिक्षण क्षमता रहित
(B) शिक्षिकोचित गुणॊं से अनभिज्ञ
(C) भग्नाशापूर्ण
(D) ज्ञान शून्य
(B) शिक्षिकोचित गुणॊं से अनभिज्ञ
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments