विलियम्स बहनों की ख्याति का कारण क्या है ?
(A) क्रिकेट
(B) निशानेबाजी
(C) टेनिस
(D) सॉफ्टबॉल
(C) टेनिस
अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक संस्था का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) लौसाने
(B) बर्न
(C) जेनेवा
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) लौसाने
क्रिकेट की अन्तर्राष्ट्रीय संस्था है ?
(A) IHF
(B) ICC
(C) FIDE
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) ICC
हॉकी की अन्तर्राष्ट्रीय संस्था है ?
(A) IHF
(B) ICC
(C) FIDE
(D) FIFA
(A) IHF
निम्नलिखित में से कौन-सी अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस खेल प्रतियोगिता घास के मैदान पर खेली जाती है ?
(A) विम्बलडन
(B) आस्ट्रेलियाई ओपन
(C) फ्रेंच ओपन
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) विम्बलडन
ओलम्पिक खेलों में किस खेल के लिए बैल वार्कर कप प्रदान किया जाता है ?
(A) टेनिस
(B) हॉकी
(C) मुक्केबाजी
(D) तैराकी
(C) मुक्केबाजी
राधामोहन कप का संबंध किस किस खेल से है ?
(A) क्रिकेट
(B) टेनिस
(C) फुटबॉल
(D) पोलो
(D) पोलो
क्रिकेट के खेल में पॉपिंग क्रीज की माप होती है ?
(A) 2 फुट
(B) 5 फुट
(C) 4 फुट
(D) 6 फुट
(C) 4 फुट
पूर्ण आकार के गोल्फ के मैदान में कितनी संख्या में होल्स होते हैं ?
(A) 15
(B) 18
(C) 22
(D) 25
(B) 18
पेनाल्टी स्ट्रोक कितने फासले से मारा जाता है ?
(A) 6 गज
(B) 8 गज
(C) 9 गज
(D) 13 गज
(B) 8 गज
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments