
अशर्फी महल में स्थित मस्जिद किस नमूने पर बनी है?
(A) दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद के नमूने पर
(B) दमिश्क की मस्जिद के नमूने पर
(C) लाहौर की मस्जिद के नमूने पर
(D) दिल्ली की जामा मस्जिद के नमूने पर
(B) दमिश्क की मस्जिद के नमूने पर
द्रोणाचार्य पुरस्कार किन व्यक्तियों को दिए जाते हैं?
(A) प्रशिक्षक
(B) योग विशेषज्ञ
(C) एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता
(D) कुश्तीबाज
(A) प्रशिक्षक
निम्न में से कौन सी नदी यमुना में नहीं मिलती है?
(A) चम्बल
(B) बेतवा
(C) सोन
(D) काली सिंधु
(C) सोन
जंगल सत्याग्रह किन लोगों ने चलाया था?
(A) अंग्रेजों के विरुद्ध मध्य प्रदेश के जमींदारों ने
(B) बैतूल जिले के घोड़ाडोगरी के आदिवासियों ने
(C) झाबुआ जिले के आदिवासियों ने
(D) ग्वालियर रियासत के सैनिकों ने
(B) बैतूल जिले के घोड़ाडोगरी के आदिवासियों ने
कोरकू जनजाति मध्य प्रदेश में कहां-कहां पाई जाती है?
(A) खण्ड्वा होशंगाबाद बैतूल छिंदवाड़ा
(B) जबलपुर सागर रीवा सीधी
(C) सतना पन्ना छतरपुर टीकमगढ
(D) शहडोल रायसेन मुरैना मण्डला
(A) खण्ड्वा होशंगाबाद बैतूल छिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश में सातवां पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक व्यय का प्रावधान किस मद के लिए किया गया था?
(A) ऊर्जा एवं सिंचाई व बाढ नियंत्रण
(B) वन विकास एवं संरक्षण
(C) उद्योगों का विकास
(D) शिक्षा एवं युवक कल्याण
(A) ऊर्जा एवं सिंचाई व बाढ नियंत्रण
मध्य प्रदेश में भारत की जनसंख्या का कितने प्रतिशत निवास करते हैं?
(A) 4.82
(B) 5.99
(C) 6.35
(D) 6.88
(B) 5.99
मध्य प्रदेश में 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व क्या है?
(A) 100
(B) 174
(C) 149
(D) 236
(D) 236
सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान किसलिए प्रसिद्ध है?
(A) सांप व रेंगने वाले प्राणीयों हेतु
(B) कृष्णमृगों हेतु
(C) पक्षियों हेतु
(D) शेरों हेतु
(B) कृष्णमृगों हेतु
भारत के प्रथम पर्यटन नगर का निर्माण प्रदेश में कहां किया गया है?
(A) ग्वालियर
(B) भोपाल
(C) खण्डवा
(D) शिवपुरी
(D) शिवपुरी
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments