
मध्य प्रदेश के सर्वाधिक क्षेत्र में कौन-सी मिट्टी पायी जाती है ?
(A) काली मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) कछारी मिट्टी
(D) लाल-पीली मिट्टी
(D) लाल-पीली मिट्टी
सिक्यूरिटी पेपर मिल कहाँ है ?
(A) नेपानगर
(B) देवास
(C) अमलाई
(D) होशंगाबाद
(D) होशंगाबाद
वर्तमान में उत्तर प्रदेश की पंचायती राज-व्यवस्था कितने स्तरीय है?
(A) तीन स्तरीय
(B) चार स्तरीय
(C) पांच स्तरीय
(D) दो स्तरीय
(A) तीन स्तरीय
देश के पांच राज्यों से मध्य प्रदेश की सीमा मिलती है। निम्न में से किस राज्य की सीमा मध्य प्रदेश को नहीं छूती है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
(A) पश्चिम बंगाल
मध्य प्रदेश का क्षेत्रफल कुल कितने वर्ग किमी. है?
(A) 4 43 967वर्ग किमी.
(B) 3 02 772 वर्ग किमी.
(C) 3 08 000वर्ग किमी.
(D) 4 43 446वर्ग किमी.
(C) 3 08 000वर्ग किमी.
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश की जनसंख्या क्या है?
(A) 59 385 118
(B) 60 685 318
(C) 82 348 618
(D) 7 25 97 565
(D) 7 25 97 565
मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लम्बाई 4 280 किमी. है। कितने राष्ट्रीय राजमार्ग मध्य प्रदेश से होकर गुजरते हैं?
(A) 5
(B) 6
(C) 11
(D) 14
(D) 14
मध्य प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में किस योजना के तहत सचल औषधालयों की स्थापना की गई है?
(A) जीवन ज्योति
(B) जीवन रेखा
(C) जीवन संगम
(D) जीवन धारा
(A) जीवन ज्योति
पूर्वाग्रह नामक मासिक पत्रिका किस संस्था द्वारा प्रकाशित की जाती है?
(A) मध्य प्रदेश फिल्म विकास निगम
(B) मध्य प्रदेश कला परिषद्
(C) कालिदास अकादमी
(D) भारत भवन
(D) भारत भवन
द नेशनल न्यूजप्रिंट एंड पेपर मिल्स नेपानगर किस जिले में स्थित है?
(A) खण्डवा
(B) बैतूल
(C) खरगौन
(D) देवास
(A) खण्डवा
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments